छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: ITBP के जवानों की हालत में सुधार, फूड प्वॉइजनिंग से बिगड़ी थी तबीयत - छत्तीसगढ़ न्यूज

राजनांदगांव में ITBP के 21 जवान (Itbp Personnel) नॉन वेज खाने के बाद फूड प्वॉइजनिंग (Food Poisoning)के शिकार हो गए. सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

itbp-personnel-got-food-poisoning-in-rajnandgaon
TBP के 21 जवान फूड प्वाइजनिंग के शिकार

By

Published : Oct 22, 2021, 12:22 PM IST

राजनांदगांव:जिले के मलैंदा कैंप में ITBP के 21 जवानों (Itbp Personnel)को फूड प्वाइजनिंग (Food Poisoning) होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, कि '21 जवानों को गुरुवार को सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है. बुधवार को नॉनवेज खाने के बाद उनको तकलीफ शुरू हुई. सभी की स्थिति ठीक है.

मलैदा कैंप में देर रात खाना खाने के बाद ITBP और CAF जवानों की तबीयत बिगड़ने लगी थी. जवानों की तबीयत बिगड़ने के बाद 21 जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल इलाज के बाद सभी जवानों की हालत ठीक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details