राजनांदगांव: प्रदेश ग्राम पंचायत सचिव संघ राजनांदगांव के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता ली. जिसमें पंचायत सचिवों की एक सूत्री मांग 2 वर्ष परीक्षा अवधि पश्चात शासकीयकरण किए जाने की मांग को लेकर जानकारी दी. प्रेस वार्ता लेकर पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि शासकीयकरण किए जाने की मांग को लेकर राजनांदगांव के भी पंचायत सचिव 16 मार्च से हड़ताल पर रहेंगे. शासकीयकरण की मांग को लेकर शासन प्रशासन को कई बार ज्ञापन सौंपा जा चुका है. वही मांगें पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पंचायत सचिवों द्वारा किया जाएगा.
शासकीयकरण की मांग को लेकर दी चेतावनी: छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत सचिव संघ राजनांदगांव के अध्यक्ष रामदुलार साहू ने बताया कि "छत्तीसगढ़ प्रदेश में विगत 27 सालों से 10000 से भी अधिक पंचायत सचिव अपनी सेवाएं दे रहे हैं. ग्रामीण अंचल में शासन के समस्त योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम लोगों तक पहुंचे. इसके लिए इनके द्वारा जिम्मेदारी पूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वहन किया जा रहा है. शासकीयकरण की मांग को लेकर लगातार शासन प्रशासन को कई बार ज्ञापन सौंपकर चर्चा की जा चुकी है. बावजूद अभी तक शासकीयकरण का वादा पूर्ण नहीं किए जाने के कारण 16 मार्च से पंचायत सचिवों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा."