राजनांदगांव: राज्य में समर्थन मूल्य पर की जा रही धान खरीदी में महज एक दिन ही बाकी है. ऐसे में किसानों को कई तरह की परेशानी झेलनी पड़ सकती है. धान खरीदी समितियों में किसानों की संख्या बढने लगी है.
खैरागढ़ जिला सहकारी बैंक अंतर्गत 11 समितियों में कुल 16 हजार से अधिक किसानों ने अपना धान बेचने पंजीयन कराया है. वहीं 11 केन्द्रों में 15 हजार 100 से अधिक किसानों का धान अब तक खरीदा जा चुका है. अब तक कुल 15 हजार 121 किसानों से रिकार्ड 6 लाख 52 हजार 843 क्विंटल धान खरीदी की है. किसानों को 1 अरब 22 करोड़ 39 लाख रुपये से अधिक का भुगतान किया गया है.
SPECIAL: धान खरीदी ने तोड़ा 20 साल का रिकॉर्ड, लेकिन अब भी उठ रहे सवाल
अंतिम चरण में बचे किसानों का जारी किया गया टोकन
किसानों से लिकिंग खरीदी में भी समितियों में 45 करोड़ 76 लाख रुपये से अधिक की खरीदी की गई है. जिला सहकारी बैंक के पर्यवेक्षक मकसूदन साहू ने बताया कि अधिकांश किसानों का धान खरीदा जा चुका है. अंतिम चरण में बाकी बचे किसानों को भी धान बेचने के लिए टोकन जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि परिवहन व्यवस्था सुधरी है. उम्मीद है समय पर धान का उठाव होगा.
दो लाख क्विंटल धान का ही हुआ परिवहन
राज्य में रिकार्ड तोड़ धान खरीदी के बाद धान के परिवहन की समस्या आखिरी चरण में भी खत्म नहीं हो पाई है. अब तक 6 लाख 52 हजार 843 किंटल धान खरीदी में से केवल 2 लाख 3 हजार 890 किंटल धान का ही परिवहन हो पाया है. इसमें से मिलर्स को 82 हजार 780 क्विंटल और संग्रहण केन्द्र में 1 लाख 21 हजार 110 किंटल धान परिवहन किया गया है. समितियों में अभी भी 4 लाख 48 हजार 953 किंटल धान का परिवहन बाकी है.