छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: धड़ल्ले से हो रहा अवैध उत्खनन और परिवहन, दो हाईवा जब्त

जिले से लगातार गिट्टी की रॉयल्टी चोरी किए जाने के मामले सामने आ रहे हैं.  डोंगरगांव एसडीएम के खुज्जी रोड पर अचानक छापामार कार्रवाई के दौरान इस बात का खुलासा हुआ है.

जब्त हाईवा

By

Published : Apr 16, 2019, 2:08 PM IST

राजनांदगांव: जिले से लगातार गिट्टी की रॉयल्टी चोरी किए जाने के मामले सामने आ रहे हैं. कंस्ट्रक्शन कंपनी लगातार रॉयल्टी पर्ची के सहारे लाखों रुपए की गिट्टी का अवैध उत्खनन और परिवहन कर राज्य शासन को चूना लगा रहे हैं. डोंगरगांव एसडीएम के खुज्जी रोड पर अचानक छापामार कार्रवाई के दौरान इस बात का खुलासा हुआ है.

दो हाईवा जब्त

खनिज विभाग को सौंपा मामला
डोंगरगांव से तकरीबन 5 किलोमीटर दूर खुज्जी के पास अमर बिल्डर्स की दो हाईवा अवैध रूप से गिट्टी परिवहन करते पकड़ाई है. मौके पर पहुंचे एसडीएम ने गाड़ियों को रोक कर जब राइट ई पर्ची का मिलान किया तो पता चला कि बिल्डर्स फर्जी रॉयल्टी पर्ची के सहारे गिट्टी परिवहन कर रहा था. मौके पर मौजूद एसडीएम ने जांच के बाद प्रकरण दर्ज कर मामले को खनिज विभाग को सौंप दिया है.
14 अप्रैल को भी पकड़ाई थी गाड़ियां
एसडीएम आरपी गुप्ता ने बताया कि 14 अप्रैल को भी दो गाड़ियों पर कार्रवाई की गई थी जो कि ओवरलोड थी. चेकिंग के दौरान तकरीबन 6 टन से ज्यादा का माल गाड़ियों में पाया गया था. वहीं एक ही पर्ची में कई बार परिवहन किया जा रहा है. अमर बिल्डर्स की 2 गाड़ियां भी एक ही पर्ची के सहारे निकाली जा रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details