छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Illegal liquor smuggling: राजनांदगांव में गोभी के नीचे छिपाकर शराब की तस्करी, आमिर खान के साथ दो आरोपी गिरफ्तार ! - Rajnandgaon Police

राजनांदगांव पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों के कब्जे से करीब 20 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद की है. यह शराब मध्य प्रदेश की है. जिसमें सोमनी थाना क्षेत्र में 100 पेटी और डोंगरगांव थाना क्षेत्र में 80 पेटी कुल 180 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की गई है.rajnandgaon crime news

Etv Bharat
गोभी के नीचे छिपाकर लाई जा रही अवैध शराब जब्त

By

Published : Feb 18, 2023, 6:56 PM IST

राजनांदगांव : फिल्मी स्टाइल में गोभी के बीच छिपाकर शराब की तस्करी करने वाले बदमाशों को राजनांदगांव पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस ने गोभी के बीच छिपाई गई 180 पेटी शराब बरामद कर शराब तस्करी के नेटवर्क का खुलासा किया है.पुलिस के मुताबिक सारी शराब मध्यप्रदेश से लाई जा रही थी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नाका लगाकर घेराबंदी करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में अवैध रूप से तस्करी की जा रही शराब को बरामद किया है.पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया.

कहां से लाई जा रही थी शराब :पुलिस को सूचना मिली कि मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र से भारी मात्रा में 02 अलग अलग वाहनों में शराब की तस्करी की जा रही है. सूचना पर दो टीम गठित की गई. आरोपियों का पीछा किया गया.थाना सोमनी क्षेत्रांतर्गत ठाकुरटोला टोल प्लाजा पर नाकाबंदी करते हुये एक पिकअप वाहन को रुकवाया गया. जिसमें सब्जी भरी हुई थी. वाहन को चेक करने पर सब्जी के नीचे 100 पेटी गोवा ब्रांड शराब का होना पाया गया. पिकअप चालक आकाश लोखंडे एवं हेल्पर मनोज काड़े को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि नागपुर निवासी नीलेश सोलेट,बंटी मोतेरकर ने शराब दिलाई गई है. जिसकी भिलाई में डिलीवरी देनी थी.

गोभी के नीचे अवैध शराब की तस्करी

ये भी पढ़ें- संपत्ति के लालच में चाची का खूनी खेल

आमिर खान शराब तस्करी करते गिरफ्तार :वहीं दूसरे वाहन में डोंगरगांव थाना क्षेत्र के कुमरदा में रोहित बाबर और आमिर खान को गिरफ्तार किया गया है,जिनके पास से 80 पेटी गोवा शराब बरामद किया गया है.इसके अलावा आरोपियों के कब्जे से अशोक लीलैण्ड कंपनी का माल वाहक वाहन, 4 नग मोबाइल बरामद किया गया है. शराब तस्करों के खिलाफ 34 (2),36 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाई की गई है. आरोपी फिल्मी तरीके से मालवाहक में सब्जी के नीचे भरकर शराब की तस्करी की जा रही थी जिसकी सूचना पुलिस को लग गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details