राजनांदगांव : फिल्मी स्टाइल में गोभी के बीच छिपाकर शराब की तस्करी करने वाले बदमाशों को राजनांदगांव पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस ने गोभी के बीच छिपाई गई 180 पेटी शराब बरामद कर शराब तस्करी के नेटवर्क का खुलासा किया है.पुलिस के मुताबिक सारी शराब मध्यप्रदेश से लाई जा रही थी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नाका लगाकर घेराबंदी करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में अवैध रूप से तस्करी की जा रही शराब को बरामद किया है.पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया.
कहां से लाई जा रही थी शराब :पुलिस को सूचना मिली कि मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र से भारी मात्रा में 02 अलग अलग वाहनों में शराब की तस्करी की जा रही है. सूचना पर दो टीम गठित की गई. आरोपियों का पीछा किया गया.थाना सोमनी क्षेत्रांतर्गत ठाकुरटोला टोल प्लाजा पर नाकाबंदी करते हुये एक पिकअप वाहन को रुकवाया गया. जिसमें सब्जी भरी हुई थी. वाहन को चेक करने पर सब्जी के नीचे 100 पेटी गोवा ब्रांड शराब का होना पाया गया. पिकअप चालक आकाश लोखंडे एवं हेल्पर मनोज काड़े को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि नागपुर निवासी नीलेश सोलेट,बंटी मोतेरकर ने शराब दिलाई गई है. जिसकी भिलाई में डिलीवरी देनी थी.