छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शिक्षा का अधिकार: फॉर्म जमा करने की आखिर तारीक के दिन लगी भारी भीड़

शिक्षा का अधिकार के तहत बच्चों का स्कूल में दाखिला कराने के लिए इन दिनों पालक काफी चिंचित है. वहीं राजनांदगांव में फॉर्म जमा कराने के लिए पालक जद्दोजहद करते हुए नजर आए.

Huge crowd on the last date
शिक्षा का अधिकार

By

Published : Aug 5, 2021, 10:35 PM IST

राजनांदगांव: शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत शासन की योजना से बच्चों की नि:शुल्क शिक्षा के लिए पालकों को जद्दोजहद करना पड़ता है. बीते बुधवार की देर शाम तक फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि होने के चलते, पालक विभिन्न स्कूलों में फॉर्म जमा करने के लिए डटे रहे. शहर के स्टेट स्कूल में भी बड़ी संख्या में पालकों ने शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत अपने बच्चों के दाखिले को लेकर फॉर्म भरा.

आखिर तारीक के दिन लगी भारी भीड़

'कोरोना के मुश्किल दौर से गुजर रहे, पैरेंट्स खो चुके बच्चे RTE में शामिल किए जाएं'

शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत अब तक सैकड़ों बच्चों के दाखिले के लिए फॉर्म जमा किया गया है. वहीं 6 तारीख को शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत पहली लॉटरी निकाली जाएगी. जिसमें विभिन्न स्कूलों में बच्चों का दाखिला कराया जाएगा. शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में 25% सीट आरक्षित रखा जाना है. लेकिन इसके बावजूद कई बच्चों को दाखिला नहीं मिल पाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details