छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव में हॉकी लीग प्रतियोगिता का शुभारंभ, 10 टीमें ले रही हिस्सा - अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम

Hockey league competition in Rajnandgaon राजनांदगांव में हॉकी लीग प्रतियोगिता का शुभारंभ हो चुका है. इस प्रतियोगिता में अलग-अलग राज्यों की 10 टीमें हिस्सा ले रही है. 200 से अधिक खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में अपने जौहर का प्रदर्शन करेंगे.

Hockey league competition in Rajnandgaon
राजनांदगांव में हॉकी लीग प्रतियोगिता

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 18, 2023, 10:24 PM IST

राजनांदगांव में हॉकी लीग प्रतियोगिता का शुभारंभ

राजनांदगांव:राजनांदगांव को हॉकी की नर्सरी के नाम से जाना जाता है. सोमवार से राजनांदगांव में हॉकी लीग का शुभारंभ हुआ है. शहर के अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में हॉकी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसमें 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. यह प्रतियोगिता 23 दिसंबर तक चलेगी, जिसमें लड़के और लड़कियां दोनों वर्ग के खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं.

200 से अधिक खिलाड़ी ले रहे हिस्सा:दरअसल, राजनांदगांव शहर के अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में राजनांदगांव हॉकी लीग प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. हॉकी खेल को मजबूत करने के लिए रुद्राक्षम वेलफेयर सोसाइटी और छत्तीसगढ़ हॉकी सहित राजनांदगांव हॉकी के मार्गदर्शन में यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. इसमें प्रदेश के अलग-अलग जिलों के 10 टीमें हिस्सा ले रही है. ये सभी अपने खेल का जौहर दिखाएंगे. इसमें 200 से अधिक खिलाड़ी और कोच हिस्सा ले रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान हॉकी खिलाड़ी दक्ष ने बताया कि, "हॉकी खेल कर बहुत अच्छा लगता है. हमारे फिजिकल फिटनेस में भी कोच ध्यान रखते हैं. हमारी टीम एक साथ मिलकर खेलती है. यह खेल भी बहुत अच्छा लगता है."

ग्रासरूट लेवल के जो हॉकी प्लेयर छत्तीसगढ़ के हैं. जो ट्रेनिंग ले रहे हैं, उनके लिए एक प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम राजनांदगांव में किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य है कि हमारे छत्तीसगढ़ के हॉकी खिलाड़ियों को इस प्रकार से तैयार किया जाए कि आने वाले समय में वह राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करें. साथ ही छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करें. -मृणाल चौबे, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी, राजनांदगांव

10 टीमें ले रही हिस्सा: बता दें कि इस प्रतियोगिता में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें 4 लड़कियां और 6 लड़कों की टीमें है. ये प्रतियोगिता का दूसरा वर्ष है. दूसरे वर्ष में इस प्रतियोगिता को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का स्वरूप दिया गया है.सोमवार से इस प्रतियोगिता की शुरुआत की गई है. प्रदेश भर के अलग-अलग जिलों से पहुंची हॉकी टीम यहां अपना जौहर दिखाएगी.

छत्तीसगढ़ विधानसभा में महिला विधायकों का रहेगा बोलबाला,जानिए किस उम्र के विधायक सबसे ज्यादा ?
लालपुरधाम में सीएम साय ने की संत गुरु घासीदास की पूजा, मोदी की गारंटी पूरी होने की शुरुआत का किया दावा
छत्तीसगढ़ मंत्रीमंडल में इन चेहरों को मौका, मंत्रियों का शपथ ग्रहण जल्द: विष्णुदेव साय

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details