छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव : ज्यादा बारिश हुई तो बन सकते हैं बाढ़ के हालात, अलर्ट पर प्रशासन

तीन दिन से लगातार हुई बारिश के कारण कई इलाको में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है यदि एक दिन और तेज बारिश होती है तो बाढ़ के हालात भी पैदा हो सकते है.

By

Published : Aug 13, 2019, 11:56 AM IST

ज्यादा बारिश हुई तो बन सकते हैं बाढ़ के हालात, अलर्ट पर प्रशासन

राजनांदगांव :जिले में इस बार तीन दिन तक हुई भारी बारिश के कारण जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है. आशंका जताई जा रही है कि यदि अगले 24 घंटे में फिर से बारिश होती है तो बाढ़ के हालात पैदा हो सकते हैं.

ज्यादा बारिश हुई तो बन सकते हैं बाढ़ के हालात

तीन दिन से लगातार हो रही बारिश ने एक ओर जहां जिले के 4 ब्लॉक के किसानों को राहत पहुंचाई है, तो वहीं दूसरी ओर केचमेंट एरिया में अच्छी बारिश से जिले के तीन ब्लॉकों में बाढ़ के हालात पैदा हो रहे हैं. हालांकि जिले के सबसे बड़े बांध मोगरा जलाशय से अब तक पानी नहीं छोड़ा गया है. अगर मोगरा जलाशय में जल स्तर बढ़ता है, तो गेट खोले जाने की संभावना है, जिससे बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं.

इस साल कम हुई बारिश
जिले में अब भी सामान्य बारिश हुई है. राजस्व विभाग के आंकड़े बता रहे हैं कि इस साल पिछले साल की तुलना में कम बारिश दर्ज हुई है. सावन महीने के अंतिम दिन में एक बार फिर जमकर बारिश हुई है. सावन के ठीक पहले राजनांदगांव जिले में भी मानसून की सक्रियता होने के बाद मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में तेज बारिश हुई थी, जिससे कोटरी नदी से लेकर शिवनाथ नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया था.

बारिश के आंकड़े

  • राजनांदगांव ब्लॉक में 289.3 मिलीमीटर बारिश
  • छुई खदान में 296.2 मिलीमीटर बारिश
  • खैरागढ़ में 306.2 मिलीमीटर बारिश
  • डोंगरगढ़ ब्लॉक में 313.2 मिलीमीटर बारिश
  • डोंगरगांव में 392.4 मिलीमीटर बारिश
  • छुरिया में 414 मिलीमीटर बारिश
  • अंबागढ़ चौकी में 501.2 मिलीमीटर बारिश
  • मोहल्ला में 616.2 मिलीमीटर बारिश
  • मानपुर में सर्वाधिक 932.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.
  • बाढ़ संभावित गांवों में अलर्ट

तीन दिन से लगातार हो रही बारिश की वजह से जिला प्रशासन ने बाढ़ संभावित गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है. हालांकि अब तक जिले में प्रशासन को कहीं से भी बाढ़ की सूचना नहीं मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details