राजनांदगांव :प्रदेश के राजनांदगांव जिले में इन दिनों मच्छरों का प्रकोप (mosquito outbreak) बहुत ज्यादा बढ़ गया है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की हेल्थ वर्कर्स (health workers) रात में मोहल्लों में सीटी बजाकर (whistling) लोगों को मच्छरदानी लगाकर सोने के लिए जागरूक (aware) कर रही हैं. इन दिनों हेल्थ वर्कर्स का यह प्रयास यहां चर्चा का विषय बना हुआ है.
राजनांदगांव में लोगों को मलेरिया से बचाने "सीटी" बजा रहीं हेल्थ वर्कर्स
राजनांदगांव में लोगों को मलेरिया से बचाने के लिए हेल्थ वर्कर्स ने अनोखा तरीका अपनाया है.
मच्छरों का प्रकोप
हेल्थ वर्कर्स लोगों को मलेरिया से बचाने कर रहीं जागरूक
इधर, जिले के कलेक्टर ने बताया कि हेल्थ वर्कर्स जिले के दूर-दराज के इलाकों में जाकर लोगों को मलेरिया से बचाव के लिए प्रयास कर रही हैं. वे रात में सीटी बजाकर लोगों को मच्छरदानी लगाकर सोने के लिए जागरूक कर रही हैं.