छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव : 'डॉक्टर साहब' के बनाए सिस्टम की सर्जरी करने पहुंचे सिंहदेव

जिले के एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सोमनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया.

By

Published : Aug 5, 2019, 11:47 PM IST

जिले के एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सोमनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया.

राजनांदगांव :प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जिले का एक दिवसीय दौरा किया. उन्होंने सबसे पहले सोमनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया और इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भेंट कर मेडिकल कॉलेज के अंदरूनी सिस्टम की समीक्षा की. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह (डॉक्टर साहब) के वक्त बनाए गए इस मेडिकल कॉलेज की सिस्टम को बारीकी से टटोला.

जिले के एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सोमनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया.

मेडिकल कॉलेज के लिए कई बिंदुओं पर तैयार की रिपोर्ट
जिले के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बनने के बाद से लेकर अब तक यहां आवश्यक सुविधाओं की मांग है. बावजूद इसके 15 साल भाजपा की सरकार रहने के बाद राजनांदगांव में मुख्यमंत्री रमन सिंह के रहते मेडिकल कॉलेज के सिस्टम में आवश्यक सुधार नहीं हो पाए.

इस बात को लेकर वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अब पहल की है. उन्होंने मेडिकल कॉलेज अस्पताल की समीक्षा बैठक में कॉलेज की आवश्यक सुविधाओं की जानकारी लेते हुए गहन समीक्षा की है. इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज को लेकर कई बिंदुओं पर अपनी रिपोर्ट भी तैयार की है.

'जल्द से जल्द नए भवन में शिफ्ट किया जाएगा'
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, 'राज्य शासन का बड़ा बजट मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इन्फ्रास्ट्रक्चर को खड़ा करने में लगा है इसलिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल को नए भवन में शिफ्ट करने में अब ज्यादा समय नहीं लगना चाहिए और जल्द से जल्द मेडिकल कॉलेज अस्पताल को नए भवन में शिफ्ट किया जाएगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details