छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'हेल्थ ATM' से अब चंद मिनटों में मिलेगी स्वास्थ्य की जानकारी - डॉक्टरों से वीडियो कांफ्रेंसिंग

राजनांदगांव के डोंगरगढ़ में एक ऐसी मशीन लगाई गई है जिससे चंद मिनटो में ही लोगों को उनके स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी. इस मशीन के जरिए अब कोई भी शख्स खुद ही अपनी जांच कर सकेगा और जरूरत पड़ने पर इसी मशीन के जरिये डॉक्टरों से संपर्क भी कर सकेगा.

Health ATM in Dongargarh
हेल्थ एटीएम

By

Published : Jun 3, 2020, 9:11 PM IST

Updated : Jun 3, 2020, 10:06 PM IST

राजनांदगांव:आधुनिक युग में इंसान दौड़ भाग वाली जिंदगी जी रहा है. किसी के पास अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने का समय नहीं है. रोज की भागदौड़ में लोग बीमार होने पर निजी क्लीनिक में लंबी लाइन लगने से भी बचते हैं. कई बार लोग बीमारी को नजर अंदाज कर खुद ही दवा दुकान से दवाई लेकर खा लेते हैं. लोगों की ये लापरवाही कभी-कभी बहुत महंगी पड़ जाती है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. डोंगरगढ़ के बस स्टैंड के सामने एक ऐसी मशीन लगाई गई है जिससे लोग अपनी सेहत से जुड़ी हर जानकारी चंद सेकंड में ले सकते हैं. इससे अब लोगों को घंटों अपनी बारी का इंतजार भी नहीं करना होगा.

डोंगरगढ़ में हेल्थ एटिएम

इस मशीन को येलो हेल्थ नाम की एक भारतीय कंपनी ने तैयार किया है. दूरस्थ वनांचल क्षेत्र जहां डॉक्टर नहीं हैं, या केवल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है, या कोई विषेशज्ञ नहीं हैं, ऐसे क्षेत्रों में हेल्थ एटीएम मील का पत्थर साबित हो सकता है, क्योंकि इस आधुनिक मशीन के माध्यम से न सिर्फ शरीर के अंगों की जांच होगी बल्कि विभिन्न संक्रामक बीमारियों की जांच भी हो सकती है.

पढ़ें:लॉकडाउन में जूनियर डॉक्टर्स की पार्टी, पहुंची पुलिस को मौके पर मिली शराब की बोतलें

डॉक्टरों से हो सकते हैं रुबरू

हेल्थ एटीएम के जरिए विशेषज्ञ डॉक्टरों से वीडियो कांफ्रेंसिंग भी की जा सकती है. जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अपनी जांच या इलाज के लिए बड़े शहरों में जाने की जरूरत नहीं होगी. डॉ अश्वनी देवांगन ने बताया कि ये मशीन कोरोना महामारी के इस दौर में वरदान साबित होगी, क्योंकि कंप्यूटरकृत इस मशीन में शरीर के टेंपरेचर जांच यानी थर्मल स्कैनिंग की सुविधा भी है.

सोशल डिस्टेंसिंग का भी होगा पालन

मशीन के जरिए सोशल डिस्टेंसिंग का भी अच्छे से पालन होगा, क्योंकि जब हम डॉक्टर के पास जाते हैं तो कहीं न कहीं डॉक्टर वहां पर आए अन्य मरीजों के संपर्क में आते हैं, लेकिन इस मशीन से एक बार में एक ही व्यक्ति का इलाज हो सकेगा. बिना किसी को टच किए आपकी जांच भी हो जाएगी और इलाज भी. हेल्थ एटीएम से व्यक्ति के शरीर की फिटनेस चेकअप करके इसकी रिपोर्ट तुरंत मिल सकती है. इस मशीन में विभिन्न संक्रामक बीमारी जैसे मलेरिया, टाइफाइड, डेंगू, एचआईवी और प्रेगनेंसी टेस्ट सहित अन्य जांच भी हो सकती है. इसकी रिपोर्ट तुरंत आपके ईमेल आई डी, एसएमएस या प्रिंट आउट के माध्यम से मिल जाएगी.

Last Updated : Jun 3, 2020, 10:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details