राजनांदगांव: केंद्रीय पशुपालन एवं डेयरी विकास मंत्री गिरिराज सिंह एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे थे. जहां उन्होंने एक सेमीनार को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की, लेकिन चमकी बुखार के सवाल पर मुंह फेर लिया.
चमकी बुखार के सवाल पर गिरीराज सिंह ने बदली बात, जवाब से बचे
केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह एक दिवसीय दौरे पर राजनांदगांव पहुंचे थे. जहां उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देना उचित नहीं समझा, उन्होंने चमकी बुखार के सवालों को अनसुना कर दिया.
'चमकी बुखार' को किया अनसुना
बता दें कि गिरीराज सिंह एक दिवसीय दौरे पर राजनांदगांव पहुंचे थे. जहां उन्होंने इंडियन ब्वॉयलर ग्रुप के सेमीनार को संबोधित किया. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस आयोजन के अलावा किसी भी विषय में बात नहीं करेंगे. पत्रकारों ने उनसे चमकी बुखार के मामले में केंद्र सरकार के पहल को लेकर सवाल किया तो उन्होंने इसे अनसुना कर दिया. इतना ही नहीं उनसे दोबारा ये सवाल पूछा गया, लेकिन सवाल का जवाब देना उचित नहीं समझा.
किसानों की आय बढ़ाने की पहल
वहीं माडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि आज सेमिनार में देश भर के वैज्ञानिकों को आईबी ग्रुप ने इकट्ठा किया है. इससे सेमीनार में आए हुए वैज्ञानिकों के मदद से किसानों की आए को बढ़ाने की योजना बनाई जाएगी. इसी के साथ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए जो पशुपालन मत्स्य एवं डेयरी विभाग अलग किया है, जिसमें से हमारे पास 30 करोड़ जानवर, 10 करोड़ भैंस है और लगभग 20 करोड़ कैटल है. इनके उपयोग से किसानों को जोड़ने की तैयारी की जा रही है. इससे किसानों की आय दोगुनी होगी.