छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: उद्योगपति सुनील बरडिया के खिलाफ लाखों की धोखाधड़ी का केस दर्ज

राजनांदगांव के हीरा मोती लाइन में रहने वाले एक व्यक्ति ने उद्योगपति सुनील बरडिया के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित की शिकायत के बाद FIR दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है.

sunil bardiya
आरोपी सुनील बरडिया

By

Published : Jul 29, 2020, 11:30 AM IST

राजनांदगांव: शहर के फाइनेंस कारोबार से जुड़े नामी उद्योगपति सुनील बरडिया के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है. हीरा मोती लाइन में रहने वाले कन्हैया लाल जैन ने सुनील के खिलाफ 3 लाख की रकम नहीं लौटाने की शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी उद्योगपति के खिलाफ FIR दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है.

बसंतपुर पुलिस ने शिकायत के बाद जांच में मिले तथ्यों के आधार पर सुनील बरडिया के खिलाफ अमानत में खयानत का केस दर्ज किया है. शिकायत के बाद से आरोपी सुनील फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. इससे पहले भी बरडिया पर कथित हेराफेरी करने की शिकायत दर्ज कराई गई थी और बाद में इस केस की पीड़िता ने आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद से वह फरार चल रहा था. इस घटना के बाद लंबे समय तक सुनील को जमानत नहीं मिल पाई थी.

पढ़ें: कोरबा: किराना दुकान में चोरी करने की कोशिश, CCTV में कैद हुई चोरों की करतूत

वहीं हाईकोर्ट से राहत मिलने के कुछ महीनों बाद सुनील ने हीरामोती लाइन के रहने वाले कन्हैयालाल से 30 लाख रुपए लिए थे, जिसे अब तक वापस नहीं किया है.

पुलिस कर रही कार्रवाई

थाना प्रभारी रुचि वर्मा ने बताया कि अपराध दर्ज करने के बाद से ही आरोपी की तलाश की जा रही है. इस बीच शहर में बरडिया के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत को लेकर व्यापारिक जगत में खलबली मच गई है. बरडिया ने फाइनेंस के कारोबार के लिए शिकायतकर्ता से 30 लाख रुपए निवेश कराए थे, वहीं शिकायतकर्ता ने जब रकम वापस लौटाने को कहा, तो आरोपी रुपए लौटाने में आनाकानी करने लगा. रकम लौटाने का निर्धारित समय खत्म होने के बाद भी जब सुनील ने रुपए वापस नहीं किए, तो पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस में की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details