राजनांदगांव: नक्सल प्रभावित इलाके मानपुर के जंगल में सर्चिंग के लिए निकली पुलिस टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. एनकाउंटर में मदनवाड़ा थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गए हैं. पुलिस की सर्चिंग पार्टी ने 4 नक्सलियों को भी मार गिराया है. शहीद श्याम किशोर शर्मा को राजनांदगांव में अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी. राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने भी शहीद को श्रद्धांजलि दी है.
नक्सलियों से बरामद हथियार जानकारी के अनुसार मदनवाड़ा थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा सर्चिंग पार्टी के साथ निकले हुए थे. इस दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने अचानक उन पर हमला कर दिया. थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा ने नक्सलियों से जमकर मुकाबला किया और टीम ने 4 नक्सलियों को मार गिराया. इस बीच पेट में गोली लगने के कारण श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गए.
शहीद को दी गई अंतिम विदाई
इस बात की खबर देर रात पुलिस महकमे को लगी. जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हुए. बताया जा रहा है कि पुलिस की सर्चिंग पार्टी ने नक्सलियों के साथ जमकर लोहा लिया. घटना में शहीद हुए टीआई श्याम किशोर शर्मा के शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है. आज सुबह 10 बजे उन्हें अंतिम विदाई दी गई. पुलिस ने नक्सलियों का शव भी बरामद कर लिया है.
पढ़ें- राजनांदगांव: बिजली कंपनी के काउंटर में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
4 नक्सली भी मार गिराए
देर रात इस घटना के बारे में पुलिस के आला अधिकारी कुछ भी कहने से साफ तौर पर इनकार करते रहे, लेकिन घटना के बाद जब मौके पर एसपी जितेंद्र शुक्ला और एडिशनल एसपी गोरखनाथ बघेल पहुंचे तो पुलिस की सर्चिंग पार्टी ने 4 नक्सलियों को मार गिराया था. पुलिस अधिकारियों ने एनकाउंटर की पुष्टि करते हुए कहा कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस को भी नुकसान उठाना पड़ा है.