खैरागढ़/राजनांदगांव: मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं. वहीं जांच कराने पर रिपाेर्ट पॉजीटिव आ रही है. यही वजह है कि अब स्वास्थ्य विभाग के साथ ही प्रशासन की भी नींद उड़ी हुई है. क्योंकि उच्च प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग सिर्फ कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण जिनमें पाए गए थे उनका सैंपल ले रहा था. लेकिन अब बिना लक्षण वाले प्रवासी मजदूरों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है.
बता दें कि ग्रीन जोन में रहे खैरागढ़ ब्लॉक में भी सोमवार को 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. सलोनी पंचायत के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह-रहे पति-पत्नि की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसी तरह सोनभट्टा गांव में हैदराबाद से आए युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव निकली. जबकि सलिहा गांव में सोमवार को ही क्वॉरेंटाइन अवधि पूरा कर घर पहुंचा युवक भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. खास बात यह है कि एक भी मरीज में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण नहीं मिले है. स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन सैंपल लिया था, जिसके बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
रूटीन में लिया था सैंपल