राजनांदगांव: खैरागढ़ के पूर्व विधायक और भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कोमल जंघेल ने प्रदेश के किसानों के हालातों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काे पत्र लिखा है. पत्र के जरिए केंद्र से राज्य के किसानों के मामले में हस्तक्षेप की मांग की गई है. उन्होंने पत्र में फसल क्षतिपूर्ति का मुद्दा उठाया है. किसानों को जल्द से जल्द क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग की है. किसानों के रबी के फसल के प्रभावित होने के मामले में राज्य सरकार पर अब तक क्षतिपूर्ति नहीं देने के आरोप लगाए हैं.
पूर्व विधायक कोमल जंघेल ने राज्य सरकार पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. उन्होंने रबी फसल की नुकसान की भरपाई न होने का मामला उठाते हुए बिमा कंपनी और राज्य सरकार के कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए हैं. कोमल ने पत्र में बताया है कि बारिश के बाद राजस्व अधिकारी, कृषि अधिकारी, पटवारी ने खेतों में जाकर सर्वे निरीक्षण करके पूरी रिपोर्ट तैयार कर छतीसगढ़ शासन और बीमा कंपनी को भेजा दिया है. इसके बाद भी किसानों को रबी फसल के नुकसान की क्षतिपूर्ति की राशि नहीं मिली है. कोमल का कहना है कि किसान कोरोना महामारी के दौर में आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं.