छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: फूड फैक्ट्री पर खाद्य विभाग का छापा, 15 बोरी घटिया खाद्य पदार्थ जब्त - food factory

घटिया खाद्य पदार्थों के निर्माण की शिकायत पर खाद्य-सुरक्षा विभाग की टीम ने शहर की फूड फैक्ट्री पर छापा मारा. टीम को यहां फफूंद लगे तकरीबन 15 बोरी सेवइयां मिली.

घटिया सेवइयां.

By

Published : Aug 9, 2019, 7:56 AM IST

Updated : Aug 9, 2019, 8:14 AM IST

राजनांदगांव: शहर में घटिया खाद्य पदार्थ के प्रोडक्शन की शिकायत पर खाद्य विभाग की टीम ने शहर से लगे एक फैक्ट्री पर छापा मारा. फैक्ट्री के अंदर बिना किसी सुरक्षा के जमीन पर सुखाई जा रही कई सेवइयां देखकर टीम के होश उड़ गए. अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए मौके से 15 बोरी सेवइयां जब्त की है.

खाद्य विभाग का छापा

मामला शहर से लगे गठुला गांव में मौजूद एक फैक्ट्री का है. टीम को सेवइयां की बड़ी खेप मिली, जिस पर फफूंद लगी थी. इसे देखते हुए अधिकारियों ने तकरीबन 15 बोरी सेवइयां जब्त किया है. अधिकारियों की मानें, तो फैक्ट्री के संचालक द्वारा खाद्य पदार्थ बनाने में लापरवाही बरती जा रही थी.

व्यवस्थाओं का अभाव
फैक्ट्री में मैदे के उत्पाद बनाने के दौरान उन्हें सुखाने के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. जमीन पर रखकर ही सेवइयों को सुखाया जाता है. इससे उनमें फफूंद लगने की शिकायत मिली है. इसे देखते हुए अफसरों ने तत्काल फफूंद लग चुकी सेवइयां को नष्ट कराया.

सैंपल रायपुर भेजा
विभाग की टीम ने मौके से सेवइयां के सैंपल लेकर उन्हें राज्य के प्रयोगशाला में भेजा है. अधिकारियों ने पंचनामा बनाते हुए फैक्ट्री के संचालक को आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. फैक्ट्री संचालक अशोक कुमार जुनवानी का कहना है कि सेवइयां को खराब मौसम को देखते हुए फैक्ट्री के अंदर सूखने के लिए रखा गया था. अधिकारियों को इस पर आपत्ति है.

मामले में असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर संजय झाड़ेकर ने कहा कि इस फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में फफूंद लगी सेवइयां फैक्ट्री के भीतर जमीन पर सुखाए गए थे. तकरीबन 15 बोरी सेवइयां खराब मिली हैं.

Last Updated : Aug 9, 2019, 8:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details