राजनांदगांव :एबीस रिफाइनरी की इंदमरा स्थित फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. हादसे के दौरान फैक्ट्री में कई कर्मचारी काम कर रहे थे. आग कितनी भीषण थी इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिले के अलावा दुर्ग से भी दमकल की गाड़ियां बुलवाई गई थी, लेकिन कंपनी प्रबंधन मामले में कुछ भी बोलने से बच रहा है, साथ ही मीडिया को भी घटना स्थल पर जाने से रोका गया है, ऐसे में कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
हादसे में कंपनी को बड़ा नुकसान हुआ है, लेकिन हादसे के दौरान फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों का क्या हुआ इस सवाल का जवाब अब तक नहीं मिल पाया है, कंपनी प्रबंधन मामले में कुछ भी नहीं बोल रहा है, वहीं मीडिया को मौके पर भी जाने से रोक दिया गया है, जिससे कई तरह की आशंकाएं पैदा हो रही हैं. ETV भारत की टीम जब हादसे का जायजा लेने मौके पर पहुंची तो कंपनी के कर्मचारियों ने मीडियो को घटना स्थल पर जाने की अनुमति नहीं होने की बात कहते हुए रोक दिया.