राजनांदगांव: राजनांदगांव में मानसून शुरू होते ही खरीफ फसल की खेती भी शुरू हो गई है. किसान अपने खेतों में धान की बुआई कर रहे हैं. जिले में पिछले दिनों 3 दिन तक हुए लगातार बारिश के बाद अब किसानों ने खेतों का रुख कर लिया है. जिले के लगभग सभी किसान खेती में जुट गए हैं.राजनांदगांव में 62,003 हेक्टेयर खेत में बुआई का काम पूरा हो चुका है.
Paddy Cultivation In Rajnandgaon: राजनांदगांव में अच्छी बारिश के बाद धान की खेती कर रहे किसान, बुआई का कार्य शुरू
Paddy Cultivation In Rajnandgaon: राजनांदगांव में अच्छी बारिश के बाद किसान धान की खेती कर रहे हैं. जिले के 62,003 हेक्टेयर जमीन में धान की बुआई का काम शुरू हो चुका है.
मानसून आने के बाद धान की बुआई में आई तेजी :मानसून आने के बाद धान की खेती शुरू की जाती है. जिले के किसानों ने खरीफ फसल की बुआई का काम शुरू कर दिया है. इस बार जिले में 1,81862 हेक्टेयर में बुआई का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें 62003 हेक्टेयर जमीन में बुआई का काम हो चुका है. जो कि कुल क्षेत्र का 34 फीसदी है. कृषि विभाग की ओर से मॉनिटरिंग की जा रही है. इसके साथ ही किसानों को खाद बीज की कमी ना हो इसके लिए कृषि विभाग द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है.
खरीफ फसल देश के विभिन्न हिस्सों में मानसून की शुरुआत के साथ उगाई जाती हैं. इन्हें सितंबर-अक्टूबर में काटा जाता है. इस मौसम में बोई जाने वाली प्रमुख फसलें धान, मक्का, ज्वार, बाजरा, अरहर, मूंग, उड़द, कपास, जूट, मूंगफली और सोयाबीन है. छत्तीसगढ़ में इन दिनों धान की खेती अधिक की जा रही है.