छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खेती-किसानी छोड़ बीमा की राशि के लिए भटक रहे किसान, जिम्मेदारों को नहीं पड़ रहा कोई फर्क - बारगाही और डोंगरगांव

राजनांदगांव और डोंगरगांव ब्लॉक के कई गांवों के किसानों को बीमा का लाभ नहीं मिल है. जिसे लेकर किसानों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंच कलेक्टर को ज्ञापन सौंप फसल बीमा की राशि दिलाने की मांग की है. इलाके के करीब 102 किसान ऐसे हैं जिन्हें फसल बीमा की राशि नहीं मिली है.

Farmer gave memorendome to collector for insurance money in rajnandgaon

By

Published : Jun 10, 2019, 9:58 PM IST

राजनांदगांव: बारगाही और डोंगरगांव के किसान इन दिनों कलेक्टर कार्यालय के चक्कर लगाने को मजबूर हैं. यहां के किसानों को 2018-19 के खरीफ फसल का फसल बीमा राशि अब तक उन्हें नहीं मिल पाई है. जिसे लेकर किसानों ने सोमवार को कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंप फसल बीमा की राशि दिलाने की मांग की है.

खेती किसानी छोड़ बीमा की राशि के लिए भटक रहे किसान

इधर, बताया जा रहा है कि बीमा कंपनी द्वारा अनावरी रिपोर्ट के मुताबिक किसानों को बीमा की राशि सहकारी बैंक के माध्यम से उनके विभिन्न खातों में भेजी जा चुकी है, लेकिन राजनांदगांव और डोंगरगांव ब्लॉक के कई गांवों के किसानों को बीमा का लाभ नहीं मिल है. जिसे लेकर किसानों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंच कलेक्टर को ज्ञापन सौंप फसल बीमा की राशि दिलाने की मांग की है.

डोंगरगांव क्षेत्र के झीका, सुकरी, गिरगांव, डोंगरगढ़, चिचोला, ताकम, परसाही, खैरागढ़ कोपेनवागांव के किसान सोमवार को कलेक्टर से मिलने पहुंचे थे. जहां किसानों ने कलेक्टर को बताया कि उनके गांव में भी सर्वे हुआ था, लेकिन बीमा की राशि अब तक उनको नहीं मिली है. ग्रामीणों का कहना है कि फसल बीमा की राशि नहीं मिलने से उन्हें बुआई के सीजन में आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि इलाके के करीब 102 किसान ऐसे हैं जिन्हें फसल बीमा की राशि नहीं मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details