छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शुभम हत्याकांड: आरोपियों के परिजनों ने पुलिस पर उठाए सवाल, CBI जांच की मांग

राजनांदगांव में शुभम हत्याकांड में गिरफ्तार आरिपियों के परिजनों ने मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. आरोपियों के परिजनों का कहना है कि उनके बच्चे निर्दोष हैं.

शुभम हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों के परिजनों ने की सीबीआई जांच की मांग

By

Published : Aug 30, 2019, 1:35 AM IST

Updated : Aug 30, 2019, 12:27 PM IST

राजनांदगांव: शुभम हत्याकांड के मामले में आए दिन नया पेंच सामने आ रहे हैं. इस बार कथित रूप से इस मामले में आरोपी बताए जाने वाले मुंकु नेपाली और गोलू महेश्वरी के परिजनों ने लाल बाग पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोला है. परिजनों ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है.

शुभम हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों के परिजनों ने की सीबीआई जांच की मांग
  • परिवारवालों का आरोप है कि पुलिस बिना किसी साक्ष्य करे मुंकु नेपाली और गोलू माहेश्वरी को फंसा रही है.
  • बता दें कि तकरीबन 8 माह पुराने इस मामले में लालबाग पुलिस लगातार शुभम हत्याकांड के आरोपियों की तलाश में लगी हुई है. एक-एक करके हर संदिग्ध की पूछताछ की जा रही है.
  • जैसे ही लालबाग पुलिस ने मुंकु नेपाली और गोलू मारवाड़ी पर शक की सुई घुमाई है, तब से लेकर लगातार अब तक परिजनों ने लालबाग पुलिस की कार्रवाई पर लगातार सवाल उठाए हैं.
  • इस मामले में लालबाग पुलिस ने अपना पक्ष अब तक सामने नहीं रखा है. वहीं परिजनों का आरोप है कि पुलिस बिना किसी साक्ष्य के मुंकु नेपाली और गोलू माहेश्वरी को टारगेट कर शुभम हत्याकांड में आरोपी घोषित करने की तैयारी में है.
  • इस मामले को लेकर के परिजनों ने अब सीबीआई जांच की मांग की है, जिससे हत्याकांड के मुख्य आरोपी तक पहुंचा जा सके.
Last Updated : Aug 30, 2019, 12:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details