छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव : ग्रामीणों ने की डोनिश के हत्यारों को फांसी देने की मांग - हत्यारों को फांसी देने की मांग

डोंगरगांव में 9 साल के बच्चे का अपहरण कर हत्या कर दी गई थी. उसका अंतिम संस्कार रविवार को किया गया था. इसके बाद से ही ग्रामीणों ने हत्यारों को फांसी देने की मांग तेज कर दी है.

family demanded hanging of killers of Donish in rajnandgaon
हत्यारों को फांसी देने की मांग

By

Published : Feb 6, 2020, 6:30 PM IST

Updated : Feb 6, 2020, 7:26 PM IST

राजनांदगांव/डोंगरगांव :दिसंबर में अपहृत 9 साल के बच्चे डोनिश राणा का रविवार को अंतिम संस्कार किया गया. डोनिश का उसके ही पड़ोसियों ने फिरौती के लालच में अपहरण कर हत्या कर दी थी. सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं परिजन सहित ग्रामीणों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की है.

हत्यारों को फांसी देने की मांग

बच्चे की हत्या के बाद परिजन ने जिला बार एसोसिएशन और प्रदेश बार एसोसिएशन को आवेदन देकर आरोपियों को कानूनी मदद नहीं देने की मांग की है. वहीं नगर की समाजसेवी संस्था शेरा क्लब, कसौंधन वैश्य समाज, विप्र फाउंडेशन सहित अनेक संस्थाओं और नागरिकों ने डोनिश के हत्यारों को फांसी देने की मांग शासन-प्रशासन और न्यायपालिका से की है.

बता दें कि 26 दिसंबर 2019 को बिड़ौरा थाने के अंतर्गत सहसपुर लोहारा से 9 साल के डोनिश राणा का अपहरण किया गया था. पुलिस को खोजबीन के दौरान बच्चे का शव पास के ही जंगल से बरामद हुआ. इसके बाद शक के आधार पर 4 लोगों से पूछताछ की गई थी. इसमें सभी ने अपहरण कर सिर कुचलकर हत्या करने की बात कबूली थी.

Last Updated : Feb 6, 2020, 7:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details