राजनांदगांव. क्षेत्र के अलग-अलग थानों और आबकारी विभाग जब्त की गई अवैध शराब को नष्ट करने की कार्रवाई की है. आबकारी विभाग ने लगभग 2 करोड़ रुपए के कीमत की 10 साल पुरानी अवैध शराब को नष्ट किया है. अवैध रूप से बेचे जा रही शराब को जब्त करने के बाद यह सालों से थानों में बेकार पडी हुई थी. राज्य शासन के निर्देश पर विभाग ने इसे नष्ट करने की कार्यवाई की है.
वनांचल के थानों में इस बार शराब की बड़ी खेप जप्त की गई थी. राज्य सीमा से लगे इलाकों में लगातार शराब तस्करी के मामलों पर स्थानीय पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने अलग-अलग कार्रवाई की थी . इस दौरान शराब कोचिओ से शराब की बड़ी मात्रा जब्त की गई थी. जिसे जिला मुख्यालय राजनांदगांव मंगवा कर आबकारी विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में नष्ट किया गया है। नष्ट किए गए शराब के सारे प्रकरण निराकृत किए जा चुके थे।