राजनांदगांव:डोंगरगांव जनपद पंचायत क्षेत्र के कोनारी गांव में अतिक्रमणकारियों ने मुक्तिधाम को भी नहीं छोड़ा है. कोनारी में बन रहे आईटीआई कैंपस से लेकर मुक्तिधाम के चारों ओर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा जमा रखा है.
कोनारी में बेखौफ अतिक्रमण बताते हैं, यहां वर्तमान में लगभग तीस से ज्यादा मकान बने हैं और ये सभी मकान अभी कुछ ही दिनों पहले बनाये गए हैं. डोंगरगांव तहसील कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया गया था, लेकिन नोटिस का असर अतिक्रमणकारियों पर नहीं हो रहा है. अतिक्रमणकारी नोटिस के बाद कब्जा हटाने की तो दूर और तेजी से यहां कब्जा जमाने में जुट गए हैं.
पट्टे की लालच में अतिक्रमण
पंचायत चुनाव के दौरान से लेकर अब तक कोनारी में ज्यादातर अतिक्रमणकारी शासन से पट्टे की लालच में इस तरीके का अतिक्रमण कर रहे हैं. नगर सहित पूरे क्षेत्र में अतिक्रमण जोरों पर है. कोनारी में अतिक्रमण का धंधा काफी दिनों से चल रहा है. इस पर रोक लगाने के लिए तहसील में शिकायत भी की गई है.
दस लोगों को नोटिस जारी
संबंधित पटवारी की ओर से दस अधिक लोगों को नोटिस जारी किया गया है. जबकि मौके पर तीस से अधिक अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर रखा है. इस संबंध में सरपंच चिंतामणि सिन्हा ने बताया कि उन्होंने कल ही प्रभार लिया है और उन्हें इस संबंध कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि वे पता कर रहे हैं और इसपर कार्रवाई करेंगे.