राजनांदगांव: लॉकडाउन का असर अब बिजली खपत पर भी देखने को मिल रहा है. कोरोना वायरस का कहर पूरे विश्व में लगातार तेजी से फैल रहा है, आंकड़े घटने के बजाए तेजी से बढ़ रह हैं, जिसको लेकर पूरे देश में लॉकडाउन का माहौल है. ऐसे में लोग घरों से बाहर नहीं आ रहे हैं और इस समय मौसम भी बहुत गर्म है, जिसकी वजह से बिजली की खपत बहुत तेजी से बढ़ रही है. इस कारण बिजली विभाग अब अतिरिक्त मुस्तैदी दिखा रहा है. बढ़ती गर्मी के कारण शहर में रोजाना लोड में बढ़ोत्तरी हो रही है. सामान्य से बीस फीसदी अधिक बिजली की खपत शहर में हो रही है ऐसे में विभाग लॉकडाउन में भी शहर सहित इलाके में बिजली आपूर्ति लगातार जारी रखने के लिए जुटा हुआ है.
LOCKDOWN: गर्मी के साथ बढ़ी बिजली की खपत, विभाग अलर्ट
लॉकडाउन की वजह से बिजली की खपत और ज्यादा बढ़ गई है, जिसको लेकर बिजली विभाग अब अतिरिक्त मुस्तैदी दिखा रहा है.
पढ़ें: प्रदेश में अब केवल एक जिला रेड जोन में, सीएम ने ट्वीट कर जाहिर की खुशी
शहर में लगातार बढ़ रही गर्मी का असर दिखने लगा है. दिन में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच रहा है. ऐसे में लॉकडाउन के दौरान घरों में रहने वाले लोग कूलर, एसी और पंखों का जमकर उपयोग कर रहे हैं. ऐसे में गर्मी के पहले होने वाला मेंटनेंस कार्य भी इस बार पूरा नहीं हो पाया है. लॉकडाउन के कारण विभाग बिजली आपूर्ति को जारी रखने के लिए लोड मेंटनेंस करने में जुटा है. शहर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में पंप का कंनेक्शन अलग करने से इस बार शहर में लोड की दिक्कत नहीं होने का दावा विभाग ने किया है. लगातार बढ़ती गर्मी से लोड बढ़ने का इंतजाम और प्रारंभिक तैयारी की जा चुकी है.
अस्पताल सहित शहर में व्यवस्था बनाने जुटे
बिजली विभाग के 15 से अधिक कर्मचारी शहर सहित स्थानीय सिविल अस्पताल में निर्बाध बिजली व्यवस्था बनाने में लगातार जुटे हैं. लॉकडाउन के दौरान घरों, सड़कों, दुकानों सहित अन्य जगहों से होने वाले फ्यूज सहित बत्ती गुल की परेशानी को मौके पर पहुंच कर ठीक कर रहे हैं. शहर सहित अस्पताल में बिजली व्यवस्था बनाने में लॉकडाउन के दौरान भी 75 कर्मी जुटे हैं. 20 से अधिक लाइनमैन के साथ हेल्परों और ऑपरेटरों को अलग-अलग जगह तैनात किया गया है. इस मामले में बिजली कंपनी के ईई वीके मूर्ति का कहना है कि मांग के अनुरूप लगातार आपूर्ति कंपनी कर रही है. अधिक मांग आने पर बिजली की आपूर्ति के लिए भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.