राजनांदगांव: आप तक सूचनाएं और खबरें पहुंचाने के अलावा हमारा एक सामाजिक सरोकार है, जिसे निभाने का प्रयास हमारी ओर से लगातार होता रहा है. एक बार फिर हमारी खबर ने असर किया है और सफाई कर्मचारियों को उनके हक के रुपए मिले हैं.
ETV भारत की खबर ने लौटाई सफाई कर्मियों की मुस्कान, मिला रुका हुआ वेतन - नर्सिंग कॉलेज
ETV भारत की खबर का असर हुआ है. नर्सिंग कॉलेज के कर्मचारियों को एक महीने का वेतन भुगतान कर दिया गया है. बाकी के 5 महीने के वेतन के लिए उन्हें आश्वासन दिया गया है, कि जल्द ही उनका संपूर्ण भुगतान किया जाएगा.
नर्सिंग कॉलेज के सफाई कर्मचारियों को एक महीने का वेतन भुगतान कर दिया गया है. बाकी के 5 महीने के वेतन के लिए उन्हें आश्वासन दिया गया है, कि जल्द ही उनका संपूर्ण भुगतान किया जाएगा. वेतन भुगतान होने पर सफाई कर्मचारियों में हर्ष का माहौल है, कर्मचारियों ने ETV भारत को धन्यवाद किया है.
ऐसा है मामला
बता दें कि शासकीय नर्सिंग कॉलेज के सफाई कर्मचारियों को करीब 6 महीने से वेतन नहीं मिला पाया था. छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के बाद यह दूसरा शासकीय कार्यालय है जहां ठेके पर रखे गए सफाई कर्मचारियों को 6 महीने से बिना वेतन के काम कराया जा रहा है. इसके चलते कर्मचारियों के सामने अब भूखे मरने की नौबत आ चुकी थी. इस मामले में सफाईकर्मियों की समस्या को ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. इस खबर को दिखाने के बाद प्रशासन हरकत में आया. सफाई कर्मचारियों को अब ठेकेदार ने एक महीने का वेतन भुगतान कर शेष भुगतान के लिए आश्वासन दिया है.