राजनांदगांव:राजनांदगांव के चिचोला चौकी पुलिस को रविवार को बड़ी सफलता मिली है. प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. महाराष्ट्र की ओर से बस में आरोपी प्रतिबंधित टेबलेट लाया जा रहा था. नारायणगढ़ के पास पुलिस ने घेराबंदी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के कब्जे से 3600 पीस प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल बरामद किया गया है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत न्यायलय में पेशी कर जेल भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें:आदिवासी पुश्तैनी जमीन के लिए 38 साल से लगा रहा न्याय की गुहार, अपील खारिज
नारायणगढ़ के पास ड्रग्स तस्करी पर कार्रवाई:चिचोला चौकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लाल बहादुर नगर मोड़ नारायणगढ़ के पास ड्रग्स तस्करी पर कार्रवाई किया है. महाराष्ट्र की ओर से आने वाली बस से उतरकर दुर्ग की ओर जाने के लिए वाहन का इंतजार ड्रग्स तस्कर कर रहा था. तभी पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ठाकुर राम पटेल (24) दुर्ग निवासी के पास से एक काले भूरे रंग के बैग में 3600 पीस प्रतिबंधित नशीली दवाई बरामद किया है. जिसकी कीमत 24,700 हजार रुपये आंकी गई है.
राजनांदगांव में ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में देवरी महाराष्ट्र से दवाई को लेकर आना बताया. दुर्ग भिलाई में ले जाकर स्वयं ग्राहक तलाश कर बिक्री करने की बात कही है. आरोपी के खिलाफ धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.