छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: पांडादाह में एक बच्चे की मौत, डॉक्टरों ने जताई पीलिया की आशंका - child death in Pandadah

राजनांदगांव के पांडादाह में एक ढाई साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. फिलहाल अभी तक बच्चे के मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने बच्चे को पीलिया होने की आशंका जताई है.

child died in Pandadah
ढाई साल के बच्चे की मौत

By

Published : May 21, 2020, 9:01 AM IST

राजनांदगांव/खैरागढ़:पांडादाह गांव में एक ढाई साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. बच्चे की मौत ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है, क्योंकि बच्चे की मौत के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. स्वास्थ्य विभाग ने बच्चे को पीलिया होने की आशंका जाहिर की है. फिलहाल बच्चे का ब्लड सैंपल ले लिया गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में बच्चे का अंतिम संस्कार कराया गया.

ढाई साल का जय मरकाम बीते दो-तीन दिनों से बीमार था. उसका इलाज गांव में ही चल रहा था. बुधवार दोपहर ढाई बजे के आस-पास बच्चे की तबीयत ज्यादा खराब हो गई, जिसे पहले पांडादाह के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. फिर वहां से तुरंत खैरागढ़ के लिए रेफर किया गया, लेकिन बच्चे की आधे रास्ते में ही मौत हो गई.

ब्लड सैंपल की होगी जांच

स्वास्थ्य विभाग बच्चे के मौत के पीछे पीलिया की आशंका जाहिर कर रहा है, लेकिन एहतियात के तौर पर उन्होंने ब्लड सैंपल ले लिया है. ब्लड सैंपल से अब पीलिया के साथ ही कोरोना की भी जांच होगी.

पीलिया से तीन लोगों की मौत

बता दें कि राजधानी रायपुर में पीलिया से अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें 2 महिलाएं शामिल हैं. दोनों महिलाओं की मौत इलाज के दौरान हुई है. अब तक सिर्फ राजधानी में ही कुल 700 पीलिया संक्रमित मरीज पाए गए हैं.

पढ़ें:रायपुर में पीलिया से तीसरी मौत, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 600 के पार

पीलिया के 27 मरीज भर्ती

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से साप्ताहिक रिपोर्ट जारी की गई है , जिसमें रायपुर में अब तक पीलिया के लिए 23 हजार 132 घरों की जांच की गई है. वर्तमान समय में रायपुर के सरकारी अस्पतालों में पीलिया के 27 मरीज भर्ती हैं. वहीं निजी अस्पतालों में 47 मरीज भर्ती हैं. कुल 74 मरीजों का इलाज जारी है. वहीं रायपुर में अब तक 3437 लोगों का ब्लड टेस्ट किया जा चुका है, जिनमें 664 हैपेटाइटिस के मरीज पाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details