राजनांदगांव : छोटी दिवाली के रूप में मनाई जाने वाली देवउठनी एकादशी शुक्रवार को पूरे क्षेत्र में धूमधाम से मनाई जाएगी. देवउठनी को लेकर गुरुवार को बाजार में रौनक रही.
दीपावली के बाद से बाजार में सन्नाटा पसर गया था, लेकिन छोटी दिवाली के एक दिन पहले बाजार में दिनभर चहल-पहल रही. त्योहार के लिए सराफा बाजार सज चुके हैं. वहीं इस साल एकादशी पर व्यापारियों को अच्छी बिक्री की उम्मीद है. इसी के साथ कार्तिक शुक्ल के ग्यारस को मनाए जाने वाले पर्व के साथ ही विवाह संबंधी मांगलिक मुहूर्त शुरू हो जाते हैं.
हिन्दू धर्म की मान्यता है कि आषाढ़ शुक्ल एकादशी के दिन देव शयन के बाद सभी मांगलिक कार्यों पर विराम लग जाते हैं, जो देवउठनी एकादशी के साथ पुनः प्रारंभ हो जाता हैं.