छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: देवउठनी एकादशी से पहले बाजार हुए गुलजार - त्योहार का बाजार

देवउठनी ग्यारस से एक दिन पहले बाजार में रौनक देखने को मिली.

देवउठनी एकादशी का बाजार

By

Published : Nov 7, 2019, 10:40 PM IST

Updated : Nov 7, 2019, 10:55 PM IST

राजनांदगांव : छोटी दिवाली के रूप में मनाई जाने वाली देवउठनी एकादशी शुक्रवार को पूरे क्षेत्र में धूमधाम से मनाई जाएगी. देवउठनी को लेकर गुरुवार को बाजार में रौनक रही.

देवउठनी को लेकर बाजार में रौनक

दीपावली के बाद से बाजार में सन्नाटा पसर गया था, लेकिन छोटी दिवाली के एक दिन पहले बाजार में दिनभर चहल-पहल रही. त्योहार के लिए सराफा बाजार सज चुके हैं. वहीं इस साल एकादशी पर व्यापारियों को अच्छी बिक्री की उम्मीद है. इसी के साथ कार्तिक शुक्ल के ग्यारस को मनाए जाने वाले पर्व के साथ ही विवाह संबंधी मांगलिक मुहूर्त शुरू हो जाते हैं.

हिन्दू धर्म की मान्यता है कि आषाढ़ शुक्ल एकादशी के दिन देव शयन के बाद सभी मांगलिक कार्यों पर विराम लग जाते हैं, जो देवउठनी एकादशी के साथ पुनः प्रारंभ हो जाता हैं.

शहर पहुंची गन्ने की खेप
शास्त्रों के मुताबिक देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु के शालिग राम रूप का विवाह माता तुलसी के साथ गन्ने का मंडप बनाकर किया जाता है. इसके लिए शहर में गन्ने की खेप पहुंच चुकी है. वहीं गुरुवार को गन्ने की जमकर बिक्री भी होती रही.

पढ़ें- भाई बना 'कंस', बहन को बनाया बंधक

पूजन सामग्री से पटा बाजार
तुलसी विवाह को लेकर बाजार में पूजन सामाग्रियों की दुकानें भी सज चुकी हैं. वहीं पूजा में उपयोग में आने वाली विभिन्न सामग्रियों की खरीदी पूरे दिन बाजार में चलती रही.

Last Updated : Nov 7, 2019, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details