छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मां पाताल भैरवी मंदिर में भक्तों ने किया जलाभिषेक, कोरोना को खत्म करने के लिए की प्रार्थना

सावन का महीना शुरू हो गया है. शिवालयों में भक्त महादेव की पूजा-अर्चना करने पहुंचे हैं. राजनांदगांव के मां पाताल भैरवी मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ रही है.

patal bhairavi mandir rajnandgaon
मां पाताल भैरवी मंदिर

By

Published : Jul 6, 2020, 10:52 AM IST

Updated : Jul 6, 2020, 3:18 PM IST

राजनांदगांव: आज सावन का पहला सोमवार है. सोमवार के दिन श्रावण की शुरुआत होने से इसका महत्व बढ़ गया है. आज मां पाताल भैरवी मंदिर में द्वादश ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने के लिए सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. सुबह से कांवड़िए शिवनाथ नदी से जल लेकर पैदल यात्रा करते हुए मंदिर में जलाभिषेक करने पहुंचे. कांवड़िए भगवान महादेव से विश्व से कोरोना वायरस का कहर खत्म होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. महादेव का जलाभिषेक करते हुए छोटे-छोटे बच्चों ने भी कोरोना के खत्म होने को लेकर भगवान से प्रार्थना की है.

मां पाताल भैरवी मंदिर में भक्तों ने किया जलाभिषेक
मास्क के साथ सोशल डिस्टेंसिंग

बता दें कि केंद्र सरकार की अनुमति के बाद मंदिर परिसर को दर्शनार्थियों के लिए खोला गया है, लेकिन लोगों की संख्या में काफी कमी देखने को मिल रही है. मंदिर परिसर में पहुंचने वाले दर्शनार्थियों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करवाया जा रहा है. अभी भी शहर में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए भक्त अपने घरों में पूजा कर रहे हैं.

कांवड़ियों ने निकाली यात्रा

पढ़ें- शुरू हो गया भोले की भक्ति का महीना सावन, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ होंगे दर्शन


पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं इसलिए भीड़ कम

पाताल भैरवी मंदिर में सावन सोमवार के दौरान भक्तों का रेला लगता है. दूर-दूर से दर्शनार्थी यहां दर्शन करने पहुंचते हैं, लेकिन इस बार राज्य शासन की अनुमति के बाद भी यात्री बस सेवा शुरू नहीं की गई है. इस कारण आसपास के ग्रामीण इलाके के लोग मंदिर नहीं पहुंच पाए हैं. जिसके कारण मंदिर में इस बार भीड़ कम दिख रही है, हालांकि भीड़ को लेकर प्रशासन ने सख्त निर्देश दिए हैं, जिसका लोग पालन करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.

भक्तों ने किया जलाभिषेक
जलाभिषेक कर मांगी कोरोना वायरस से मुक्तिजलाभिषेक करने पहुंचे कांवड़िए भगवान शिव से कोरोना वायरस से मुक्ति मांगी है.
Last Updated : Jul 6, 2020, 3:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details