राजनांदगांवः धूप, बादल, बारिश के बेतरतीब मौसम (random weather) की वजह से राजनांदगांव जिले में वायरल बुखार (viral fever) का प्रकोप देखा जा रहा है. इससे अस्पतालों में भीड़ बढ़ी हुई है. वहीं इसकी चपेट में पीटीएस (pts) के पुलिस जवान (police personnel) भी आ रहे हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती (admitted to hospital) कराया जा रहा है.
पीटीएस में वायरल फीवर से पीड़ित इन जवानों का कोरोना जांच भी किया गया. राहत की बात रही कि जांच (inspection) के दौरान किसी भी जवान में कोरोना पॉजिटिव (corona positive) का मामला सामने नहीं आया. पीटीएस के जवानों में तेजी से फैलते वायरल फीवर (viral fever) को देखते हुए बड़ी संख्या में जवानों को जिला चिकित्सालय (District hospital) लाकर डेंगू और टाइफाइड (dengue and typhoid) की जांच कराई गई.
सर्दी, खांसी और बुखार की बढ़ी शिकायत
वहीं, शहर सहित जिले के अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह के मामले सामने आ रहे हैं जिसमें सर्दी, खांसी, बुखार (cold, cough, fever) जैसे लक्षण (Symptoms) देखे जा रहे हैं. कई लोग कोरोना संक्रमित (corona infected) होने की पुष्टि के भय से अस्पताल तक नहीं पहुंच रहे हैं और स्थानीय स्तर पर ही अपना इलाज करा रहे हैं. बहरहाल, स्वास्थ्य विभाग (health Department) के द्वारा जिले भर में बढ़ते वायरल और डेंगू के मामले को देखते हुए सभी स्वास्थ्य केंद्रों (health centers) पर लोगों से सतर्कता की अपील (vigilance appeal) की जा रही है.