छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: लॉकडाउन में छूट के बाद बाजार में दिखने लगी भीड़ - Crowd in Rajnandgaon market

लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद राजनांदगांव के खैरागढ़ के बाजार में रौनक दिखने लगी हैं. ग्राहक खरीदारी करने के लिए बाजार पहुंच रहे हैं. साथ ही दुकानों को निर्धारित समय पर खोला जा रहा है. पुलिस इसकी लगातार मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं.

Market opens in Khairagarh
खैरागढ़ में बाजार खुली

By

Published : May 18, 2020, 1:43 PM IST

खैरागढ़/राजनांदगांव: लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद एक बार फिर से बाजार की रौनक लौटने लगी है. केंद्र और राज्य सरकार की ओर से छूट दिए जाने के बाद इसका असर बाजारों में देखने को मिल रहा हैं. मार्केट में अब अधिकांश दुकानें खुल रही हैं, लेकिन बाजार निर्धारित समय के लिए ही खोले जा रहे हैं. राजनांदगांव जिला प्रशासन ने सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक ही दुकान खोलने के आदेश जारी किए है.

प्रशासन के आदेश के आधार पर ही व्यापारी दुकानें खोल रहे हैं. आवागमन बंद जरूर है, लेकिन जरूरी और अन्य उपयोगी सामानों की दुकानें खुलने से बाजार में ग्राहक आ जा रहे हैं. सुबह सात बजे से ही बाजार में ग्राहकों की भीड़ देखने को मिली. मार्केट में ग्राहकों की भीड़ को नियंत्रित कर लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.

बाजार खुलने के समय की हो रही मॉनिटरिंग

बाजार खुलने की टाइमिंग पर पुलिस के जवान के साथ-साथ प्रशासनिक अफसरों की टीम भी लगातार मॉनिटरिंग कर रही है. बाजार खुलने के बाद लोगों की ज्यादातर भीड़ किराना और खाद्य सामग्री की दुकानों में लग रही है. इसके अलावा कपड़ा-बर्तन सहित अन्य दुकानों में भीड़ देखने को मिल रही हैं. शादी सीजन खत्म होने के कारण सराफा बाजार में रौनक नहीं है. वहीं लॉकडाउन के दौरान शहर के सैलून-पार्लर और चाय की दुकानों को छूट नहीं दी गई है लेकिन लॉकडाउन-4.0 में इन दुकानों को भी सशर्त खोला जा सकता है.

पढ़ें-SPECIAL : गन्ना व्यापारियों का धंधा हुआ फीका, लाखों का नुकसान

कपड़ा और बर्तन दुकानों में ज्यादा भीड़

बाजार खुलने के बाद कपड़ा और बर्तन दुकानों में ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही हैं. ग्राहक बर्तन के अलावा गर्मी में से बचने के लिए टोपी-चश्मा खरीदने के लिए बाजार पहुंच रहें हैं. व्यापारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में कपड़ा और बर्तन समेत अन्य दुकानों में भी खरीददारी बढ़ सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details