छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खैरागढ़ वासियों के लिए राहत की खबर: 53 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव - CORONA VIRUS

खैरागढ़ में कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए 53 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसमें संक्रमितों के रिश्तेदार और करीबी लोगों की रिपोर्ट भी शामिल है. बता दें कि सोमवार को इतवारी बाजार में मौजूद होटल का संचालक और लैब टेक्नीशियन महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

Corona investigation report in Khairagarh
खैरागढ़ के लिए राहत की खबर

By

Published : Jun 26, 2020, 9:25 PM IST

राजनंदगांव : जिले में स्वास्थ्य विभाग के लिए एक और राहतभरी खबर है. खैरागढ़ में कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए 53 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसमें संक्रमितों के रिश्तेदार और करीबी लोगों की रिपोर्ट भी शामिल है. इसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है.

बता दें कि सोमवार को इतवारी बाजार के होटल संचालक और लैब टेक्नीशियन महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी . इसके बाद शहर के इतवारी बाजार और संक्रमित पाई गई लैब टेक्नीशियन का गांव पांडादाह को सील कर दिया था. वहीं दोनों के संपर्क में आए करीब 53 लोगों की सैंपल रायपुर एम्स भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार सुबह निगेटिव आई हैं.

होटल संचालक के ट्रैवल हिस्ट्री ने उड़ाई थी नींद
कोरोना संक्रमित पाए गए होटल संचालक की ट्रेवल हिस्ट्री ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी थी. इसके साथ ही सैंपल लेने के बाद भी उसके द्वारा होटल का संचालन किया जा रहा था. वहीं मरीज के पॉजिटिव होने की पुष्टि होेने के बाद भी दो घंटे तक होटल चालू था. यही वजह है कि शहर में हड़कंप मचा हुआ था. क्योंकि होटल में बड़ी संख्या में लोगों का संपर्क हुआ था. जिसमें करीब 40 लोगों का सैंपल लिया गया था. जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.

पढ़ें:-राजनांदगांव: कोरोना से जंग जीतकर घर लौटी स्वास्थ्यकर्मी, लोगों ने किया स्वागत

संक्रमित के गांव में मिल सकती है छूट
बता दें कि सिविल अस्पताल की लैब टेक्नीशियन महिला अपने गांव पांडादाह से आना-जाना करती थी. इस वजह से बहुतों से उनका संपर्क हुआ था. महिला के संक्रमित पाए जाने के बाद उसकी ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली गई, जिसमें 14 लोगों का सैंपल लिया गया था. जिनका रिपोर्ट भी निगेटिव आया है.

पढ़ें :-IMPACT: ETV भारत की खबर का असर, प्रशासन ने दी सब्जी मार्केट लगाने की इजाजत

एरिया को किया गया सील
दो लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद खैरागढ़ में लॉकडाउन कर दिया गया था. शहर की सभी दुकानों को बंद कराया गया था. वहीं संक्रमित के परिजनों का सैंपल लेकर होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई थी. अब रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद नियमों में छूट मिलने की उम्मीद की जा रही है. वही बहुत जल्दी खैरागढ़ और पांडादाह को अनलॉक किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details