राजनांदगांवः समर्थन मूल्य पर मक्का खरीदी की मांग को लेकर किसानों के सब्र का बांध अब टूटता जा रहा है. बाजार में मक्के की कीमत बहुत कम होने से उत्पादक किसान परेशान हैं. समर्थन मूल्य पर खरीदी नहीं होने की वजह से खैरागढ़ में किसानों को अपनी उपज आधी कीमत पर ही बेचनी पड़ रही है. किसानों को अब समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीदी की आस है, लेकिन इसे लेकर अब तक कोई आदेश जारी नहीं हुआ है, जिससे किसानों में मायूसी है.
प्रदेश सरकार ने चुनाव प्रचार के दौरान 1,750 रुपए प्रति क्विंटल की दर से मक्का खरीदी का वादा किया था, लेकिन अभी तक इसकी शुरुआत नहीं की गई है. किसानों को पिछले वर्ष 1800 रुपए से 2100 रुपए प्रति क्विंटल की कीमत मिली थी, जिसकी वजह से उन्हें सरकारी खरीदी की जरूरत नहीं पड़ी थी, लेकिन इस साल किसानों को 1000 रुपए से 1200 रुपए प्रति क्विंटल कीमत ही मिल पा रही है, इसलिए उन्हें अब सरकारी खरीदी का ही सहारा दिखाई दे रहा है.