छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

परिवहन मंत्री की दो टूक नहीं हटेगा टोल प्लाजा, बिफरे कांग्रेसियों ने फूंका पुतला - परिवहन मंत्री नितिन गडकरी

राजनांदगांव ठाकुरटोला टोल प्लाजा को टप्पा स्थानांतरित नहीं किए जाने को लेकर रविवार को महापौर हेमा देशमुख और पार्षद दल ने कांग्रेस के नेताओं के साथ मिलकर परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का पुतला फूंका और आंदोलन की चेतावनी दी.

Congressmen warn of furious performance in Rajnandgaon
कांग्रेसियों ने फूंका मंत्री नितिन गडकरी का पुतला

By

Published : Feb 9, 2020, 9:48 PM IST

राजनांदगांव:ठाकुर टोला के पास अशोका हाईवेज के टोल प्लाजा को लेकर लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. रविवार को महापौर हेमा देशमुख और पार्षद दल ने कांग्रेस के नेताओं के साथ मिलकर मानव मंदिर चौक में नितिन गडकरी का पुतला फूंका और उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

कांग्रेसियों ने फूंका मंत्री नितिन गडकरी का पुतला

फास्टटैग लागू हाेने के बाद से लगातार जिले के लोग ठाकुरटोला के टोल नाका काे टप्पा शिफ्ट करने की मांग कर रहे हैं. 16 जनवरी को शहर के लाेगों ने टोल पहुंचकर उग्र आंदोलन भी किया था. इसके बाद कलेक्टर जेपी मौर्य ने सभी दलों के साथ मिलकर बैठक कर सीजी 8 की सभी गाड़ियों को मुफ्त करने का आदेश दिया था लेकिन अभी भी टोल में बसों और ट्रकों से वसूली की जा रही है.

जब तक नहीं हटाएंगे जारी रहेगा आंदोलन
महापौर हेमा ने कहा कि 'जब तक टोल प्लाजा को टप्पा शिफ्ट नहीं किया जाता तब तक वह लगातार आंदोलन करती रहेंगी.' इसके लिए वह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रभारी मंत्री अकबर से भी बात कर चुकी हैं. विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के कार्यवाहक शहर अध्यक्ष राकेश जोशी, पूर्व महापौर सुदेश देशमुख, पार्षदाें में संतोष पिल्ले, गणेश पवार, अमिन हुड्डा, शरद पटेल, भागचंदसाहू, गामेंद्र नेताम, राजा तिवारी, महेश साहू, ऋषि शास्त्री, जीतू शर्मा और सचिन चौरसिया शामिल रहे.

पढ़ें- LIC कर्मचारियों का केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

क्या है पूरा मामला
संतोष पांडे ने ठाकुरटोला टोल प्लाजा को टप्पा स्थानांतरित करने के संबंध में संसद में प्रश्न उठाया था. जिस पर परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने टोल प्लाजा स्थानांतरित किए जाने पर विचार नहीं करने की बात कही. जिसे लेकर कांग्रेस नेता नाराज हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details