छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खैरागढ़: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम के विरोध में कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी लाने की मांग की. वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार विरोधी नारे भी लगाए.

Congress protest against rising prices of petrol and diesel in Rajnandgaon
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

By

Published : Jun 26, 2020, 2:11 AM IST

Updated : Jun 26, 2020, 12:12 PM IST

राजनांदगांव: देशभर में पेट्रोल-डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. बढ़ते दामों से हर वर्ग परेशान है. वहीं जनता को महंगाई की भी मार झेलनी पड़ रही है. इसी कड़ी में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम के विरोध में कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी लाने की मांग की. वहीं सरकार विरोधी नारे भी लगाए.

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि पेट्रोल-डीजल से सीधे जनता की जेब पर असर पड़ रही है. केंद्र की भाजपा सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा देश की जनता को भुगतना पड़ रहा है.

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ सड़क पर उतरे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता

मध्यमवर्गीय परिवारों पर आर्थिक भार
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि एक ओर पूरा देश करोना महामारी से जूझ रहा है. वहीं दूसरी ओर केंद्र की भाजपा सरकार लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि कर रही है. इससे गरीब मध्यमवर्गीय परिवारों पर आर्थिक भार पड़ रहा है. इसके बाद भी सरकार पेट्रोल-डीजल के दामों में काबू पाने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रही है.

डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दाम पर फूटा गुस्सा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

महंगाई पर पड़ेगा असर
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि होने का मतलब है, खाद्य पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी होना तय है, क्योंकि डीजल के दाम बढ़ेंगे, तो परिवहन का किराया भी बढ़ेगी. इस वजह से बाहर से सप्लाई होने वाली चीजों में भी बढ़ोतरी होगी.

तेल के बढ़े दामों पर कांग्रेस आंदोलित, निकाली 'अरमानों का अर्थी'

कांग्रेस के कई कार्यकर्ता रहे मौजूद

बता दें कि विरोध प्रदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भीखमचंद छाजेड़, शहर अध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान, गुलाब चोपड़ा, युवक कांग्रेस अध्यक्ष पलाश सिंह, नपा सभापति सुबोध पान्डेय, जफर हुसैन, सोनू ढीमर, शैलेन्द्र वर्मा, जिला प्रवक्ता अनुराग तुर्रे, अरुण भारद्वाज, जफर उल्लाह खान, शहर प्रवक्ता समीर कुरैशी, निखिल श्रीवास्तव, पुर्षोत्तम वर्मा, कन्हैया रजक सहित अन्य काग्रेंस के कार्यकर्ता शामिल हुए.

Last Updated : Jun 26, 2020, 12:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details