राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में हार के बावजूद कांग्रेस मैदान में डटी हुई है. कांग्रेस ने शुक्रवार को विधायकों के सम्मान में जिले में सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस दौरान विधायकों ने विपक्ष में रहकर जनता के मुद्दों को प्रमुखता से उठाने की बात कही है. राजनांदगांव जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायकों के सम्मान में शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजिन किया गया. इस समारोह में जिले के तीन विधायक सहित खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक भी शामिल हुईं. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी शामिल रहे.
नवनिर्वाचित विधायकों का किया गया सम्मान:दरअसल, राजनांदगांव जिले की चार विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने डोंगरगढ़, डोंगरगांव और खुज्जी विधानसभा में एक बार फिर जीत हासिल की है. वहीं, अभिवाजित राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ विधानसभा और मोहला मानपुर विधानसभा में भी कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस के इन नवनिर्वाचित विधायकों के सम्मान में शहर के जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से राजनांदगांव शहर के सतनाम भवन में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें सभी नवनिर्वाचित विधायकों का कांग्रेसी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सम्मान किया.