राजनांदगांव: झीरम घाटी हमले को आज 7 साल पूरे हो चुके हैं. इसी हमले में राजनांदगांव के पूर्व विधायक उदय मुदलियार और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अल्लाह नूर भी शहीद हो गए थे. आज झीरम हमले की बरसी पर शहीद हुए नेताओं को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है. झीरम घाटी की 7वीं बरसी के मौके पर नगर निगम सभागार में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
शहीद श्रद्धांजलि दिवस कार्यक्रम में शहर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. इस दौरान शहीद उदय मुदलियार और अल्लाह नूर को याद किया गया और दो मिनट का मौन धारण किया गया.
नहीं भूल सकते शहादत
नगर निगम की महापौर हेमा देशमुख का कहना है कि झीरम घाटी हमले में मारे गए कांग्रेस नेताओं की शहादत को पार्टी कभी नहीं भूल सकती. उन्होंने कहा कि शहादत दिवस पर संकल्प लिया गया है कि माओवाद को जड़ से खत्म किया जाएगा.
प्रतिमा पर माल्यार्पण
झीरम घाटी प्रदेश के बड़े नक्सली हमलों में से एक था. इसी हमले में प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ जिले के पूर्व विधायक उदय मुदलियार और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अल्लाह नूर शहीद हुए थे. उनकी शहादत को याद करते हुए सोमवार को कांग्रेसियों ने शहर के सुभाष द्वार चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है.
पढ़ें -झीरम श्रद्धांजलि दिवस : कांग्रेस नेताओं और शहीदों को सीएम बघेल ने किया नमन
राजनांदगांव से पूर्व विधायक थे उदय मुदलियार
उदय मुदलियार राजनांदगांव से 3 बार विधायक रह चुके थे. वे पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ चुके थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. उनकी मौत के बाद राजनांदगांव कांग्रेस को सशक्त नेतृत्व नहीं मिल पाया, जिसकी तलाश कांग्रेस को आज भी है. मुदलियार राजनांदगांव कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में से एक थे.