राजनांदगांव:छुरिया नगर पंचायत के कांग्रेस पार्षद पर जमीन कब्जा करने के आरोप लगे हैं. आरोप है कि कांग्रेस पार्षद सत्ता और पद का धौंस दिखाकर अतिक्रमण कर रहा है. शहर में सरकारी जमीन पर बिना अनुमति और बिना भवन अनुज्ञा मकान का निर्माण भी कराया जा रहा है. इस मामले को लेकर CMO से भी शिकायत की गई है. लेकिन अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है.
जानकारी के अनुसार छुरिया नगर पंचायत का एक कांग्रेस पार्षद जो PIC मेंबर हैं जिनका विभाग लोक निर्माण का है. उनके उपर नगर के प्रमुख स्थलों के देखभाल करने का है. लेकिन अपना मूल काम छोड़कर अपने पद का गलत इस्तमाल कर रहे हैं. वार्ड नंबर 5 चिचोला रोड पर सड़क किनारे अतिक्रमण कर मकान का निर्माण किया जा रहा है. पास ही रह रहे पड़ोसियों ने रास्ता बंद करने की शिकायत नगर पंचायत से लेकर तहसील कार्यालय सहित समस्त आला अधिकारियों से की है. लेकिन मामले में कार्रवाई किए जाने को लेकर कोई अधिकारी सामने नहीं आ रहे हैं. ऐसी स्थिति में शिकायतें अब फाइलों में कैद होकर रह गई हैं. .