छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Congress Candidates Nomination In Rajnandgaon: राजनांदगांव में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, सीएम बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस उम्मीदवारों का नामांकन - Congress showed strength in Rajnandgaon

Congress Candidates Nomination In Rajnandgaon: राजनांदगांव में बुधवार को कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन देखने को मिला. सीएम बघेल की मौजूदगी में राजनांदगांव के चार विधानसभा सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों का नामांकन दाखिल किया है.

Congress Candidates Nomination In Rajnandgaon
राजनांदगांव में कांग्रेस प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 18, 2023, 5:43 PM IST

राजनांदगांव में कांग्रेस उम्मीदवारों का नामांकन

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. पहले चरण में प्रदेश की 20 सीटों पर मतदान है. राजनांदगांव में पहले चरण में 7 नवंबर को मतदान है. जिले के सभी विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. सीएम भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज भी शामिल थे. इस दौरान जिले में एक सभा का आयोजन किया गया.

कांग्रेस प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन: राजनांदगांव जिले के राजनांदगांव, डोंगरगांव, डोंगरगढ़ और खुज्जी विधानसभा सीटों पर बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया.कांग्रेस ने राजनांगदांव जो कि पूर्व सीएम रमन सिंह का गढ़ है, इस पर गिरीश देवांगन को टिकट दिया है. वहीं, डोंगरगढ़ से दलेश्वर साहू को कांग्रेस ने टिकट दिया है. इसके अलावा खुज्जी से भोलाराम साहू तो वहीं डोंगरगढ़ से हर्शिता स्वामी बघेल को कांग्रेस ने टिकट दिया है. सभी ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया है. इस दौरान सीएम बघेल ने सभी सीटों पर जीत हासिल करने का दावा किया.

Biranpur Violence Issue In CG Elections: बीजेपी प्रत्याशी ईश्वर साहू ने अमित शाह के बयान का किया समर्थन, रविंद्र चौबे पर लगाया इंसाफ नहीं देने का आरोप
TS Singh Deo Targets BJP: टीएस सिंहदेव का भाजपा पर निशाना, कहा- बीजेपी को देश की नहीं राहुल गांधी की ज्यादा चिंता
Politics over leaders joining BJP: बस्तर में दलबदलू कार्यकर्ताओं पर सियासी दंगल तेज, कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप !

बीजेपी से ये दिग्गज नेता मैदान में:बता दें कि बीजेपी ने भी राजनांदगांव के 4 विधानसभा सीटों पर दिग्गज प्रत्याशियों को टिकट दिया है. जिले के राजनांदगांव विधानसभा सीट से छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह को बीजेपी ने फिर से टिकट दिया है. ये क्षेत्र रमन सिंह का गढ़ माना जाता है. वहीं, बीजेपी ने डोंगरगांव सीट से भरतलाल वर्मा को टिकट दिया है. डोंगरगढ़ से विनोद खांडेकर को और खुज्जी से गीता घासी साहू को बीजेपी ने टिकट दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details