छत्तीसगढ़

chhattisgarh

राजनांदगांव: ETV भारत की खबर का असर, प्रशासन ने तय की सब्जियों की कीमत

By

Published : Jun 29, 2020, 2:45 AM IST

एक बार फिर ETV भारत की खबर का असर हुआ है. महंगी हुई सब्जी, थालियों से गायब होने लगा स्वाद' की खबर को प्रमुखता से चलाया था, जिस जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है. खबर दिखाने के बाद अब प्रशासन द्वारा सब्जियों के दाम तय कर दिया गया है.

collector-fixed-price-of-vegetables-in-rajnandgaon
प्रशासन ने तय की सब्जियों की कीमत

राजनांदगांव: एक बार फिर ETV भारत की खबर का असर हुआ है. ETV भारत ने 26 जून को खैरागढ़ में 'लॉकडाउन की वजह से महंगी हुई सब्जी, थालियों से गायब होने लगा स्वाद' की खबर को प्रमुखता से चलाया था, जिस जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है. खबर दिखाने के बाद अब प्रशासन द्वारा सब्जियों के दाम तय कर दिया गया है. साथ ही तय रेट से अधिक दाम पर सब्जी बेचने पर व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.

प्रशासन ने सब्जियों की कीमत की तय

दरअसल, लॉकडाउन के दौरान सब्जियों में बेवजह मूल्य वृद्धि और कालाबाजारी की जा रही थी, जिसको लेकर ETV भारत ने 26 जून को प्रमुखता से खबर चलाया था. इसके बाद कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने अफसरों की बैठक लेकर सख्त हिदायत दी है. इसके अलावा दैनिक उपयोग की वस्तुओं के लिए एक थोक और खुदरा मूल्य तक किया गया है. दैनिक उपयोग की वस्तुओं फल, सब्जी, अनाज अधिकतम मूल्य से अधिक दाम में कोई भी दुकानदार या विक्रेता सामानों को नहीं बेचेगा.

माल की कमी, बढ़े दाम की वजह
लॉकडाउन की वजह से शहर में कम दुकाने लग रही है. वहीं माल भी पर्याप्त मात्रा में नही मिल पा रही है, क्योंकि जिला मुख्यालय राजनांदगांव भी कंटेनमेंट की जद में है. इस वजह से माल की सप्लाई नहीं हो पा रही है. वहीं सब्जी और फल के दाम में बढ़ोतरी देखी जा रही है. व्यापारियों की माने तो जब तक लॉकडाउन रहेगा, तो रेट में कमी आना मुश्किल है.

सब्जियों के खुदरा मूल्य

  • बरबटी 30 रूपए
  • गवार फली 45 रूपए
  • बैगन 25 रूपए
  • पत्ता गोभी 20 रूपए
  • फूल गोभी 40 रूपए
  • चवलई भाजी 30 रूपए
  • लाल भाजी 30 रूपए
  • करेला 60 रूपए
  • लौकी 15 रूपए
  • कुम्हड़ा 15 रूपए
  • कुंदरू 20 रूपए
  • परवल 40 रूपए
  • पालक 35 रूपए
  • भिंडी 15 रूपए
  • टमाटर 30-40 रूपए
  • कटहल 30 रूपए
  • गाजर 35 रूपए
  • प्याज 20 रूपए
  • आलू 25 रूपए
  • मूली 30 रूपए
  • शिमला मिर्च 80 रूपए
  • हरा मिर्ची 40 रूपए
  • लहसून 120 रूपए
  • अदरक 80 रूपए
  • अरबी 30 रूपए
  • चुकंदर 40 रूपए
  • हरा धनिया 100 रूपए

ABOUT THE AUTHOR

...view details