राजनांदगांव: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में किए गए लॉकडाउन से जनजीवन प्रभावित हुआ है. छत्तीसगढ़ में भी हालात काफी हद तक काबू में है. इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहर की जीवन कॉलोनी निवासी अनीता भदौरिया से फोन पर चर्चा की. दरअसल, मुख्यमंत्री बघेल राजनांदगांव में लॉकडाउन के दौरान जनता की परेशानियों का जायजा ले रहे हैं.
राजनांदगांव की अनीता से CM ने फोन पर पूछा- लॉकडाउन में कोई परेशानी तो नहीं - लोगों से बात कर रहे सीएम
लॉकडाउन के दौरान लोगों को होने वाली परेशानियों को लेकर मुख्यमंत्री ने राजनांदगांव की अनीता से फोन पर चर्चा की. सीएम राजनांदगांव में लॉकडाउन के दौरान जनता की परेशानियों का जायजा ले रहे हैं.
लॉकडाउन में हालात कैसे हैं और जनता इसका किस हद तक पालन कर रही है इस बात की जानकारी लेने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव के जीवन कॉलोनी निवासी अनीता भदौरिया से फोन पर चर्चा की. इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने उनसे चर्चा करते हुए उनके परिवार के सदस्यों की जानकारी ली. सीएम ने उनसे लॉक डाउन के दौरान हो रही दिक्कतों से विषय पर भी चर्चा की. आवश्यक सामानों को उपलब्धा को लेकर सीएम ने सवाल किया जिस पर अनीता ने कहा कि शुरुआत में सभी चीजों को दाम बहुत ज्यादा थे, लेकिन प्रशासन की कड़ाई की वजह से सब कंट्रोल में है.