राजनांदगांव: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत विधानसभा क्षेत्रों का दौरा लगातार जारी है. मुख्यमंत्री मंगलवार को अपने दो दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव जिले के दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे. साथ ही शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र को 63 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात देंगे. CM Bhupesh Baghel visit Rajnandgaon
ग्राम सुरगी और सुकुलदैहान जायेंगे मुख्यमंत्री:मुख्यमंत्री अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम (bhent mulakat in rajnandgaon) के तहत राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सुरगी और सुकुलदैहान पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री यहां आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में लोगों से चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर के माध्यम से ग्राम सुरगी पहुंचेंगे और भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसके साथ ही दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री सुकुलदैहान में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री राजनांदगांव शहर में आयोजित साहू समाज के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल होंगे. शाम 7 बजे विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से भेंट करने के बाद सीएम राजनांदगांव में रात्रि विश्राम करेंगे. Rajnandgaon latest news
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिवसीय राजनांदगांव दौरे पर, विकास कार्यों की देंगे सौगात
CM Bhupesh Baghel visit Rajnandgaon छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार से अपने दो दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव जिले के दौरे पर रहेंगे. राजनांदगांव के 2 गांवों के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सीएम भूपेश शामिल होंगे. सीएम भूपेश क्षेत्रवासियों को 63 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात देंगे.
यह भी पढ़ें:ब्रह्मानंद नेताम को लेकर सीएम भूपेश का आरोप, रघुवरदास और रमन सिंह ने किया षडयंत्र
63 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे सीएम: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस दौरान राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र को विकास कार्यों की सौगात देंगे. सीएम भूपेश 63 करोड़ 61 लाख 21 हजार रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन करेंगे. जिसमें 46 करोड़ 88 लाख 39 हजार रूपए के 17 कार्यों का भूमिपूजन और 16 करोड़ 72 लाख 82 हजार रूपए के 5 कार्यों का लोकार्पण शामिल है. साथ ही मुख्यमंत्री 139 हितग्राहियों को 10 लाख 56 हजार रूपए की सामग्री का भी वितरण करेंगे.