राजनांदगांव: 12 अगस्त से गणेश चतुर्थी शुरू हो रही है. इसे लेकर मूर्तिकार विघ्नहर्ता की प्रतिमा को मूर्त रूप देने का काम कर रहे हैं. पिछले दो सालों से मूर्तिकारों को 4 फीट से ऊंची प्रतिमा नहीं बनाने का आदेश शासन की ओर से मिला था. जिसके कारण मूर्तिकारों को आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन इस साल राज्य शासन ने मूर्ति बनाने के लिए कोई नई गाइडलाइन जारी नहीं की है. जिससे मूर्तिकारों को मूर्ति बनाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. जब मूर्तिकारों ने अपनी समस्या मुख्यमंत्री को बताई तो सीएम ने उन्हें बड़ी राहत दी है.
मूर्तिकार देवा रंगारी ने बताया कि जिला प्रशासन ने निर्देश जारी कर कहा था कि प्रतिमा की ऊंचाई 4 फीट से ज्यादा नहीं होगी. जिसके कारण मूर्तिकारों को बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा था. इस साल गणेश चतुर्थी में भगवान गणेश की प्रतिमाएं स्थापित की जायेगी.