छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

3 आईईडी ब्लास्ट के बाद भी नक्सलगढ़ से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की चुनावी सभा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया बहरूपिया

भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री

By

Published : Apr 7, 2019, 10:49 PM IST

राजनांदगांव: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वनांचल के नक्सलगढ़ माने जाने वाले मानपुर से लोकसभा चुनाव के लिए आम सभा को संबोधित किया. बघेल लोकसभा प्रत्याशी भोलाराम साहू के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे थे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आम सभा के ठीक 1 घंटे पहले ही नक्सलियों ने आई ई डी भी ब्लास्ट किया था. लेकिन इसके बावजूद भी सभा स्थगित नहीं हुई और बघेल ने मानपुर से मतदाताओं को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल


मुख्यमंत्री बघेल ने नवरात्रि के अवसर पर मां बमलेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ में दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना भी की है. उन्होंने राजनांदगांव सहित छत्तीसगढ़ मे 11 सीट पर जीत दिलाने सहित केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए मतदाताओं से अपील की है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर प्रहार करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी और भाजपा को भगाना है. देश और राजनांदगांव को बचाना है.


प्रधानमंत्री को बताया बहुरूपी- सीएम भूपेश
मानपुर में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कहा है कि देश से वादा खिलाफी करने वाले और बहुरूपी प्रधानमंत्री को बदल कर केंद्र में वादा निभाना वाले कांग्रेस की सरकार बनाना जरूरी है. इसके लिए उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में कांग्रेस को विजयी बनाकर देश में कांग्रेस की सरकार बनाएं.


जो वादा किया था, वो निभा भी दिया - सीएम भूपेश
उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार ने जो वादा किया वो नहीं किया. लेकिन कांग्रेस सरकार ने जो विधानसभा चुनाव में जो वादा किया उसे जीतने के बाद तत्काल पूरा किया. जो रमन सरकार ने लोगों के 35 किलो चावल को बंद कर 7 किलो दे रही थी, उसी कांग्रेस सरकार ने फिर से 35 किलो देना शुरू किया है. हर एक नागरिक का राशन कार्ड बनाने की बात करते हुए केंद्र में भाजपा सरकार पर पलटवार करते हुए कहा कि 2014 लोकसभा चुनाव मे नरेंद्र मोदी ने काले धन वापसी हर साल ढाई लाख बेरोजगारों को नौकरी देने की बात कहे थे पर नहीं दिया.


कांग्रेस को जीत दिलाने की अपील - सीएम भूपेश
वही नरेंद्र मोदी को बहुरूपी प्रधानमंत्री जो पहले चाय बेचने वाले, पकोड़े बेचने वाले, 56 इंज वाले और फकीर बने भी चौकीदार बन गए, ऐसे बहुरूपी प्रधानमंत्री को हटाकर पंजा छाप पर बटन दबाकर राजनांदगांव लोकसभा सहित छत्तीसगढ़ मे 11से 11 सीट पर जीत दिलाकर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए मतदाताओं से अपील की है.


प्रदेश में कांग्रेस का वातावरण- अकबर
आमसभा सभा को संबोधित करते हुए राजनांदगांव लोकसभा प्रभारी मोहम्मद अकबर ने कहा की 18 तारीक को चुनाव है और छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस का वातावरण है और आज कांग्रेस जो वादे किये थे वो पूरे हुए है.


लोकसभा चुनाव में फिर से आप लोगों से सहयोग लेने आए है और विश्वास है की विधानसभा चुनाव में जीत दिलाई है. उसी तरह लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस प्रत्याशी को जीत दिलाकर छत्तीसगढ़ मे 11 सीटपर जीत दिलाकर कांग्रेस की सरकार बनाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details