छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीएम भूपेश बघेल आज 'प्रसाद' योजना के तहत विकासकार्यों का करेंगे भूमिपूजन

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज डोंगरगढ़ में प्रसाद योजना के तहत विकासकार्यों का करेंगे भूमिपूजन. केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद पटले भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होंगे शामिल.

CM Baghel will perform Bhoomipujan for works under 'Prasad' scheme
पिलग्रिम फैसिलिटेशन सेंटर

By

Published : Mar 2, 2021, 11:06 AM IST

Updated : Mar 2, 2021, 12:45 PM IST

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज डोंगरगढ़ में प्रसाद योजना (Pilgrimage Rejuvenation And Spiritual Heritage Augmentation Drive) के तहत पर्यटन सुविधाओं के विकास के लिए लगभग 40 करोड़ 33 लाख रपए के कार्यों का भूमिपूजन करेंगे. केन्द्रीय पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में शामिल होंगे.

पिलग्रिम फैसिलिटेशन सेंटर
भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय की प्रसाद योजना के तहत पर्यटन सुविधाओं के विकास के लिए देशभर में 31 स्थलों का चयन किया गया है. छत्तीसगढ़ से डोंगरगढ़ को इसके लिए चुना गया है. परियोजना के अंतर्गत डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी देवी मंदिर की पहाड़ी और प्रज्ञा गिरी पहाड़ी पर पर्यटन सुविधाएं विकसित की जाएंगी. यहां साढ़े नौ एकड़ भूमि पर पिलग्रिम फैसिलिटेशन सेंटर बनाया जाएगा. श्रीयंत्र के आकार में निर्मित होने वाला यह भवन विशेष आकर्षण होगा.

मिलेगी कई सुविधाएं

पिलग्रिम फैसिलिटेशन सेंटर में ध्यान केंद्र, विश्राम कक्ष, प्रसाद कक्ष, सांस्कृतिक मंच, क्लॉक रूम, सत्संग कक्ष, प्रदर्शनी गैलरी, टॉयलेट, पेयजल, लैंडस्कैपिंग, सोलर लाईट और पार्किंग स्थल का निर्माण कराया जाएगा. मां बम्लेश्वरी देवी मंदिर की पहाड़ी पर सीढ़ियों का जीर्णोद्धार, रेलिंग, शेड, पेयजल सुविधा, पगोड़ा, सोलर लाईट, पार्किंग, सीसीटीवी, तालाब का सौंदर्यीकरण, बायो-टॉयलेट, मेडिकल रूम और साइनेज स्थापित किए जाएंगे. प्रज्ञा गिरी पहाड़ी पर भी ध्यान केंद्र, कैफिटेरिया, पार्किंग, सीढ़ियों का जीर्णोद्धार, सोलर लाईट, पेयजल और साइनेज की सुविधा प्रदान की जाएगी. डोंगरगढ़ में पर्यटन सुविधाओं के विकास और सौंदर्यीकरण से यह देश के पर्यटन मानचित्र पर महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल के रूप में स्थापित हो जाएगा.

भारत सरकार की 'प्रसाद योजना' में शामिल हुआ डोंगरगढ़ का मां बमलेश्वरी मंदिर


इस कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू, राजनांदगांव के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर, संसदीय सचिव चिंतामणि महराज, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय और पर्यटन मंत्रालय की अतिरिक्त महानिदेशक रुपिंदर बरार भी कार्यक्रम में शामिल होंगी.

Last Updated : Mar 2, 2021, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details