राजनांदगांव: धर्म नगरी डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी देवी धाम को ट्रस्ट ने 10 करोड़ का रोपवे (उड़न खटोला) लगवाया है, जिसका 13 मार्च को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उद्घाटन करेंगे. जहां मंत्रिमंडल के मंत्री समेत कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे, जिसके लिए शासन-प्रशासन ने तैयारी की कवायद तेज कर दी है.
सीएम बघेल धर्म नगरी में करेंगे नये 'उड़न खटोला' का उद्घाटन प्रदेश के सबसे बड़े धार्मिक स्थल डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी देवी ऊंची पर्वत पर विराजमान है. जहां पहुंचने के लिए 1100 सीढ़ियां चढ़ कर जाना पड़ता है, जिससे बुजुर्ग और दिव्यांगों को मंदिर तक जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब नया रोपवे बनने से परेशानी नहीं होगी.
एक घंटे में 600 से अधिक श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन
आधुनिक रूप से बने इस रोपवे का उद्घाटन प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल 13 मार्च को करेंगे. इसके लिए मां बम्लेश्वरी ट्रस्ट समिति और प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. नए रोपवे के शुरू होने से माता के दर्शनार्थियों को लाभ होगा. एक घंटे में 600 से अधिक श्रद्धालु माता के दरबार तक पहुंचेंगे. एक ट्राली में अधिकतम आठ लोग बैठ सकते हैं. रोपवे में 16 ट्रालियां लगाई गई हैं, जो लगातार चलेगी.
30 साल पुराना हो चुका है रोपवे
वर्तमान में जो रोपवे का संचालन किया जा रहा है, वो 30 साल पुराना और जर्जर हो चुका है. हर महीने मेंटेनेंस के नाम पर चार-पांच दिन बंद कर दिया जाता है. जिससे लोगों को परेशानी होती थी. जिसे देखते हुए नए रोपवे का निर्माण कराया गया है. बता दें कि करीब दो साल पहले हुई एक दुर्घटना में पुराने रोपवे की ट्राली गिरने से एक महिला की मौत भी हो चुकी है.