राजनांदगांव/डोंगरगांव:लॉकडाउन के पहले दिन थोक सब्जी मार्केट के लिए स्थान परिवर्तित कर शराब दुकान मार्ग में शिफ्ट किया गया था. जहां दुकान खुलते ही ग्राम पंचायत मोहड़ के ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. शनिवार सुबह सब्जी व्यापारी प्रशासन की ओर से निर्धारित स्थल पर दुकानें लगाने पहुंचे थे, लेकिन कुछ ही देर के बाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई और व्यापारियों ने विवाद करने के बजाए दुकानों को समेटकर दूसरी जगह चले गए.
इस दौरान पुलिस और प्रशासन की ओर से कोई भी मौके पर उपस्थित नहीं था, जबकि शुक्रवार को लॉकडाउन के आदेश के बाद दूसरे दिन सब्जी व्यापारियों की एसडीएम के सामने चली मैराथन बैठक में चर्चा के बाद संशोधित आदेश निकला गया था. इसमें सब्जी के थोक व्यापारियों को निर्धारित स्थल पर सब्जी बेचने का आदेश दिया गया है. लेकिन मोहड़ के ग्रामीणों ने उक्त आदेश को धता बताते हुए व्यापारियों को ग्राम से सटे नगर पंचायत की सीमा के भीतर भी व्यापारियों को दुकानें खोलने से मना कर दिया.