छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

डोंगरगांव: थोक सब्जी बाजार को लेकर नगर पंचायत और ग्राम पंचायत आमने-सामने - rajnandgaon corona virus update

राजनांदगांव के डोंगरगांव में कोरोना वायरस के संक्रमण की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं लॉकडाउन के पहले दिन थोक सब्जी मार्केट के लिए स्थान परिवर्तित कर शराब दुकान मार्ग में शिफ्ट किया गया था. जहां दुकान खुलते ही ग्राम पंचायत मोहड़ के ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया है.

nagar palika and gram panchayat
थोक सब्जी बाजार को लेकर नपं और ग्राम पंचायत मोहड़ आमने-सामने

By

Published : Sep 13, 2020, 7:48 PM IST

Updated : Sep 13, 2020, 7:55 PM IST

राजनांदगांव/डोंगरगांव:लॉकडाउन के पहले दिन थोक सब्जी मार्केट के लिए स्थान परिवर्तित कर शराब दुकान मार्ग में शिफ्ट किया गया था. जहां दुकान खुलते ही ग्राम पंचायत मोहड़ के ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. शनिवार सुबह सब्जी व्यापारी प्रशासन की ओर से निर्धारित स्थल पर दुकानें लगाने पहुंचे थे, लेकिन कुछ ही देर के बाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई और व्यापारियों ने विवाद करने के बजाए दुकानों को समेटकर दूसरी जगह चले गए.

थोक सब्जी बाजार को लेकर नगर पंचायत और ग्राम पंचायत आमने-सामने

इस दौरान पुलिस और प्रशासन की ओर से कोई भी मौके पर उपस्थित नहीं था, जबकि शुक्रवार को लॉकडाउन के आदेश के बाद दूसरे दिन सब्जी व्यापारियों की एसडीएम के सामने चली मैराथन बैठक में चर्चा के बाद संशोधित आदेश निकला गया था. इसमें सब्जी के थोक व्यापारियों को निर्धारित स्थल पर सब्जी बेचने का आदेश दिया गया है. लेकिन मोहड़ के ग्रामीणों ने उक्त आदेश को धता बताते हुए व्यापारियों को ग्राम से सटे नगर पंचायत की सीमा के भीतर भी व्यापारियों को दुकानें खोलने से मना कर दिया.

पढ़ें- रायगढ़ में लगातार बढ़ रहा कोरोना का खतरा, 3300 से अधिक संक्रमितों की हुई पुष्टि

कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए दिया गया आदेश

इधर, ग्राम मोहड़ में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों की सहमति से गांव में भी लॉकडाउन कर दिया है. इस मामले में ग्राम मोहड़ की सरपंच आशा देवांगन ने बताया कि गांव में कोरोना वायरस संक्रमण न फैले. इसलिए लॉकडाउन किया गया है और शराब दुकान रास्ते में थोक सब्जी विक्रेताओं ने सब्जी बेचने पर होने वाली भीड़ से दुर्घटनाओं की आशंका को ध्यान में रखते हुए स्थान परिवर्तित करने के लिए कहा गया था.

Last Updated : Sep 13, 2020, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details