छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कार्यक्रम के दौरान फटी चाइना लाइट, 100 से ज्यादा लोगों की आंखों में हुई तकलीफ - आंखों में तकलीफ

LED लाइट के अचानक फटने से वहां मौजूद लोगों की आंखों में तकलीफ महसूस हो रही है.

100 से ज्यादा लोगों की आंखों में तकलीफ

By

Published : Sep 18, 2019, 10:48 PM IST

Updated : Sep 18, 2019, 11:30 PM IST

राजनांदगांव: जिला मुख्यालय से तकरीबन 40 किलोमीटर दूर मौजूद ग्राम गनेरी में सांस्कृतिक कार्यक्रम (नृत्य) देखने गए 100 से अधिक लोगों की आंखों में तकलीफ हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के दौरान चाइना लाइट फट गई और इसकी वजह से वहां मौजूद सैकड़ों लोगों की आंखों में तकलीफ होने लगी.

कार्यक्रम के दौरान फटी चाइना लाइट

जानकारी मिलते ही, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और मेडिकल कॉलेज के नेत्र विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पीड़ितों का इलाज शुरू कर दिया है. बात दें की गनेरी ग्राम में विश्वकर्मा जयंती के मौके पर रात के वक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम (नृत्य) का आयोजन किया गया था. इसी दौरान कार्यक्रम स्थल पर लगी चाइना की एलईडी लाइट फट गई.

'लाइट फटने के बाद भी जल रहा था बल्ब'
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि 'लाइट के फटने के बाद भी बल्ब जल रहा था और उसी वक्त उसमें मौजूद गैस इलाके में फैल गई. वहीं कार्यक्रम के बाद ग्रामीणों के आंखों में जलन और देखने मे परेशानी हुई, जिसके बाद कुछ ग्रामीण और स्थानीय इलाज के लिए स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे'.

सैकड़ों लोगों की आंखों में हुई दिक्कत
BMO रागिनी चन्द्रे ने जब पीड़ितों से बात की तो पता चला कि चाइना के LED लाइट के कारण उनके आंख में दिक्कतें हुई हैं. BMO ने बताया कि 'सूचना मिलने के फौरन बाद नेत्र विभाग की टीम से साथ वो ग्राम गनेरी पहुंचीं जहां सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण प्रभावित हुए थे'.

पढ़ें: EXCLUSIVE: सांसद सुनील सोनी ने बताया रायपुर से कैसा होगा BJP का मेयर कैंडिडेट

प्रभावितों का किया जा रहा इलाज
BMO ने बताया कि 'बुधवार की शाम 4 बजे शिकायत मिली थी कि, ग्राम गनेरी के ग्रामीणों के आंख में जलन और देखने मे दिक्कत हो रही है. जानकारी लगते ही गांव में राहत कैंप लगाया गया और राजनांदगांव नेत्र विभाग की मेडिकल टीम भी मौके पर पहुंच गई. प्रभावितों को दवाइयां और ड्राप दिया जा रहा है'. उन्होंने बताया कि 'फोटो फोबिया की शिकायत पुरुषों के साथ साथ महिलाओं और छोटे छोटे बच्चों को भी हुई है'.

पिछले साल दो जगह हुई थी घटना
चाइना LED लाइट के कारण पिछले साल राजनांदगांव जिले में दो स्थानों में बड़ी घटना घट चुकी है और अब ग्राम गनेरी के ग्रामीण इसकी चपेट में आए हैं. अब सवाल यह उठता है कि, 'जब इस चाइना LED लाइट को बैन कर दिया गया है, तो यह लाइट ग्रामीण अंचल तक कैसे पहुंच रही है और इन्हें जान बूझकर कौन बेच रहा है यह जांच का विषय है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: एक-एक कर माइक आईडी गिनने लगे बघेल, अंत में कहा- 21 हैं 21

स्वास्थ्य विभाग ने लगाया कैंप
हालांकि डॉक्टरों की टीम ग्राम गनेरी में हालात को काबू करने में लगी है और मौके पर मौजूद अधिकारियों ने भी हालत को काबू में बताया है. इस मामले में नोडल अधिकारी एम के भूआर्य का कहना है कि 'जिन लोगों की आंखों में संक्रमण की शिकायत थी, उन्हें मौके से दूर कर लिया गया है और स्वास्थ्य कैंप लगाकर गांव में लोगों का इलाज किया जा रहा है.

Last Updated : Sep 18, 2019, 11:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details