छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Khairagarh by election 2022: खैरागढ़ के लिए भूपेश बघेल के वादों पर रमन ने कसा तंज - छत्तीसगढ़ की खबर

Chhattisgarh Congress manifesto for Khairagarh by election: खैरागढ़ उप चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र

Chhattisgarh Congress manifesto for Khairagarh by election
खैरागढ़ उप चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र

By

Published : Apr 1, 2022, 7:38 AM IST

Updated : Apr 1, 2022, 8:01 AM IST

राजनांदगांव:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने एक दिवसीय प्रवास पर खैरागढ़ के दौरे पर थे. यहां उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है. जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी के जीतने के 24 घंटे के अंदर खैरागढ़ को जिला बनाने की बात मुख्यमंत्री ने की है. मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश प्रभारी कांग्रेस पीएल पुनिया, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री ताम्रध्वज साहू, रविंद्र चौबे, कवासी लखमा शिवकुमार डहरिया, अमरजीत भगत और कई विधायक मौजूद रहे. घोषणा पत्र जारी करने के बाद मुख्यमंत्री ने विधायक दल की बैठक भी ली.

खैरागढ़ उप चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र

मुख्यमंत्री ने खैरागढ़ उपचुनाव (Khairagarh by election 2022 ) के लिए एक निजी भवन में पत्रकार वार्ता कर घोषणा पत्र जारी किया. जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी के जीतने पर पहली प्राथमिकता 24 घंटे के अंदर खैरागढ़ जिला निर्माण की औपचारिक घोषणा, दिवंगत विधायक देवव्रत सिंह की प्रतिमा लगाना सहित खैरागढ़ के कई कस्बों को उप तहसील और अन्य सुविधा देने की बात कही गई है. घोषणापत्र जारी करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि 'कांग्रेस की जीत निश्चित है.

Politics In Chhattisgarh : पुनिया बोले-मुनाफाखोरी कर रही केंद्र सरकार, भाजपा का जवाब-धर्म और महंगाई अलग-अलग मुद्दे

पीएल पुनिया का खैरागढ़ दौरा: जन घोषणा पत्र जारी करने के दौरान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया भी इस पत्रकार वार्ता में मौजूद रहे. पुनिया ने कहा कि 'हम 2023 की तैयारी से चल रहे हैं. 2023 के विधानसभा के हिसाब से इसे सेमीफाइनल कहा जाना गलत नहीं होगा. बीजेपी बाहर से प्रचार प्रसार के लिए नेता बुला रही है. लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं कह रही है. प्रदेश में हम लोगों ने अब तक तीन उप चुनाव जीते हैं और यह चौथा उपचुनाव है जिसे कांग्रेस जीतेगी'. (PL Punia Khairagarh visit)

खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. लगातार राजनीतिक दलों के बैठकों का दौर शुरू हो गया है. गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सहित कांग्रेस के आला मंत्रियों और विधायकों के साथ खैरागढ़ पहुंचकर बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लिया.

खैरागढ़ को लेकर कांग्रेस के घोषण पत्र पर रमन सिंह का ट्वीट:इधर कांग्रेस ने खैरागढ़ उपचुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी कर चुनाव जीतने के बाद 24 घंटे के अंदर खैरागढ़ को जिला बनाने का ऐलान कर दिया. उधर पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला किया है. रमन सिंह ने ट्वीट में लिखा कि 'कांग्रेस सरकार ने पिछले सवा तीन साल में खैरागढ़, छुईखदान,गंडई में एक रुपए का निर्माण नहीं कराया. अब शराबबंदी, बेरोजगारी भत्ता और बकाया बोनस देने की तरह ही 24 घंटे में जिला बना देंगे? देवव्रत सिंह जी जब कांग्रेस में थे तब प्रताड़ित किया, अब उनकी प्रतिमा बनाने की बात कर रहे हैं'.

Last Updated : Apr 1, 2022, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details